पाली। ब्यावर-पिंडवाड़ा (सिरोही) नेशनल हाईवे-162 पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानवर से बचने के प्रयास में स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए रॉन्ग साइड जा पहुंची और सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो में आग लग गई और उसमें सवार युवक जिंदा जल गया। वहीं ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा पाली जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर गुड़ा एंदला इलाके में सुबह हुआ। गुड़ा एंदला थाना प्रभारी घेवरराम डांगी ने बताया कि पाली से सुमेरपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो के सामने अचानक जानवर आ गया, जिससे चालक ने ब्रेक लगाए। ब्रेक लगाते ही वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा पहुंचा और मिनी ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धूं-धूं कर जल उठी। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने आग बुझाई, लेकिन तब तक एक युवक की जलकर मौत हो चुकी थी।
ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
हादसे में मिनी ट्रक ड्राइवर रवि जाट (40), निवासी गोगामेड़ी हनुमानगढ़ घायल हो गया। उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रवि के साथी जगदीश (भादरा, हनुमानगढ़) ने बताया कि वे पंजाब से मुंबई जा रहे थे और ट्रक में दवाइयों का माल भरा हुआ था। एंदला थाना प्रभारी घेवरराम डांगी ने बताया कि हादसे का कारण सड़क पर अचानक आए जानवर से बचने की कोशिश बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
You may also like

नोएडा की कंपनी में काम करने वाले युवक का गाजियाबाद के होटल में मिला शव

गुरूनानक जयंती में रोटरी क्लब ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों के ठिकानों से 17 लाख और जमीन-जायदाद के 70 डीड बरामद, चार गिरफ्तार

क्रिमिनल केसˈ होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू﹒

महाराष्ट्रः फसल नुकसान पर किसान को मिली 6 रुपये की मदद, बोले- सरकार ने उनकी दुर्दशा का मजाक बनाया




