
बालाेतरा। जिले की जसोल पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई करते हुए 292 ग्राम विनिर्मित अफीम जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि भोपाल सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी आसोतरा पुलिस थाना जसोल वाला अवैध अफीम बेचने का कार्य करता है। जिसने अपने रहवासीय घर आसोतरा में अफीम लाकर रखी हुई है। सूचना पर जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह व डीएसटी प्रभारी इमरान खान के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने भोपाल सिंह के घर पर दबिश दी गई। तलाशी लेने के दौरान उसके घर से 292 ग्राम विनिर्मित अफीम पाया गया। जिसको बरामद किया गया। आरोपी तस्कर भोपालसिंह को गिरफ्तार किया गया। जसोल थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया- आरोपी तस्कर भोपाल सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी से अफीम कहां से लेकर आया और किस-किस को बेचता था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल धर्मेद्र कुमार, नगाराम, मुकेश कुमार, जसोल थाने के हैड कांस्टेबल जैसाराम, विजयसिंह, मांगीलाल, चन्द्रपाल सिंह, महावीर सिंह, महिला कांस्टेबल सुन्दर शामिल रहे।
You may also like
10 रुपए का रिचार्ज और 365 दिन की वैलिडिटी… TRAI के नए नियम ने 10 करोड़ मोबाइल यूजर्स की कराई मौज‟ 〥
JIO Tower: रिलायंस जिओ दे रहा है 40000 रुपया प्रति महीना अपना टावर लगवाने का छत या जमीन पर, ऐसे आवेदन करें‟ 〥
सस्ते 2GB डेली डेटा प्लान: जियो, एयरटेल और वीआई के बेहतरीन विकल्प
BSNL का नया रिचार्ज प्लान: 336 दिनों की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग
DTH Free Channel List 05: अब सभी फ्री चैनल्स का मजा लीजिए, जानिए नए चैनलों की पूरी लिस्ट, 〥