
ठाणे : जिले में एक विवाद के बाद कुछ लोगों ने अपने 25 वर्षीय दोस्त की हत्या कर दी. एक एजेंसी के मुताबिक भिवंडी शहर के न्यू आज़ाद नगर इलाके में शनिवार रात हुई इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, तीनों आरोपी भाई हैं.शांति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित और आरोपी घर लौट रहे थे. तभी किसी पुराने मामले को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के परिवार के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने तीन को गिरफ्तार भी कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपियों ने युवक को घेर लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने युवक की पिटाई कर दी और उसकी मौत हो गई. आरोपियों के पास लाठी और डंडे भी थे, जिसके चलते युवक को किसी ने बचाने की जहमत नहीं जुटा पाई.
You may also like
सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! त्योहारों से पहले जेब पर भारी पड़ रहा सोना
पत्नी के लिए परफेक्ट करवा चौथ गिफ्ट, ये 5 स्मार्ट गैजेट्स हैं ट्रेंड में टॉप, यहां देखें लिस्ट
खूबसूरती की चाहत में कहीं आप भी तो अपने आपको नहीं डाल रहे खतरे में, हेयर डाई से ऐसे पड़ेगा किडनी पर असर
पाइल्स के दर्द का ये है रामबाण` उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने बताया तरीका
अब हर परिवार का हक! राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने की शुरू हुई प्रक्रिया