
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने थराली आपदा पीड़ितों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक भी वितरित किए और उनको हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। रविवार को मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर उनके दर्दको सुना।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दु:ख दिया है, हम उनकी पीड़ा को समझते हैं। संकट की इस घडी में हमारी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं।
विभागीय अधिकारियों को चौबीस घंटे लगातार राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार के स्तर पर राहत व बचाव कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने थराली क्षेत्र में हुई प्राकृतिक आपदा के बाद चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री धामी कुलसारी में बने राहत शिविर भी पहुंचे और व्यवस्थाओं व सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से व्यवस्थाओं और यहां पर मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहयोग किया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रभावित गांवों तक राहत और सहायता पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
You may also like
10 ऐसी सब्जियाँ जो किसी दवाईयों से कम नही, इनके सेवन सेˈ दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने केˈ लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश
आज का राशिफल 25 अगस्त 2025 : वृषभ, मिथुन और मीन को आज अनफा योग से मिलेगा चौतरफा लाभ, मनचाही सफलता मिल सकती है
राजस्थान में पति ने पत्नी की हत्या की, गांव में फैली सनसनी
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIRˈ उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो