श्योपुर । मध्य प्रदेश के श्याेपुर जिले में शनिवार सुबह एक कार और ऑटाे की टक्कर में नाै लाेग घायल हाे गए। घायलाें में दाे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलाें काे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर होने के कारण दो को जयपुर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार हादसा श्योपुर-पाली हाईवे पर शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। यहां रायपुरा गांव के पास एर्टिगा कार और ऑटो की टक्कर हाे गई। ऑटो में भेला गांव के पांच लोग सवार थे। इनमें रामोतार (30), राहुल (32), उनकी पत्नी लक्ष्मी (28) और दो बच्चे सायना (9) और रोहित (7) शामिल हैं। ये सभी श्योपुर जा रहे थे। ऑटो ड्राइवर जीतेंद्र (28) सवारियों को लेकर बालापुर से श्योपुर आ रहा था। वहीं कार में तीन लोग सवार थे। इनमें इनायत (45), तबस्सुम (38) और सानिया (17) शामिल हैं। घायलों में से ऑटो ड्राइवर जीतेंद्र और तबस्सुम की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जयपुर रेफर किया गया है।
हां बताया गया िक राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। उन्होंने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
WhatsApp का नया स्टिकर रिएक्शन फीचर: चैटिंग को बनाएगा और मज़ेदार!
राजस्थान में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार का खेल! इतनी मोटी घूस लेते हुए ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
केराकुची में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, चोरी के सामान और औजार बरामद
देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आम जनता के लिए खुलेगा