
मंदसौरए । मंगलवार को डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने हो गए। नारेबाजी कर रहे कार्यकतार्ओं को पुलिस ने पुतला दहन से रोका तो वे सड़क पर उतर आए। उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया। इससे आक्रोशित कांग्रेसी सड़क पर बैठ गए, जिन्हें पुलिस ने घसीटकर वहां से हटाया। यह सबकुछ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के सामने हुआ। पटवारी मंगलवार को मंदसौर पहुंचे थे। वे यहां 17 मई मल्हारगढ़ के बूढ़ा में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए संजीत के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर लाल धाकड़ से मिले। उन्होंने एसपी से दोषी भाजपाइयों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मल्हारगढ़ एसडीओपी का कहीं और ट्रांसफर करने की बात कही।
पटवारी ने एसपी अभिषेक आनंद के सामने ही कार्यकतार्ओं से कहा कि जाओ एसपी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला दहन करो। पटवारी से हरी झंडी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी बाहर सड़क पर इकट्ठा हो गए और डिप्टी सीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कुछ कार्यकर्ता पुतला लेकर आए और दहन करने लगे। पुलिस ने कार्यकतार्ओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुतले को आगे वालों के हवाले कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस द्वारा पानी की बौछार करने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और सड़क पर बैठ गए। इन्हें हटाने के लिए पुलिस ने इन्हें सड़क से खींचकर हटाया। सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। यहां पुलिस और कांग्रेस कार्यकतार्ओं के बीच जमकर बहस हुई।
विजय शाह का इस्तीफा होना चाहिए: पीसीसी चीफ
पटवारी ने जगदीश देवड़ा पर तंज कसा। बोले- देवड़ा जी प्रदेश के डिप्टी सीएम नहीं डोडाचूरा मंत्री हैं। इसके बाद उन्होंने कार्यकतार्ओं को संबोधित किया। बोले- ये डोडाचूरा तस्कर अराजकता करेंगे और कांग्रेसजन चुप रहेंगे... ऐसा संभव नहीं, और फिर इनको याद होना चाहिए कि एक कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष है। विजय शाह का इस्तीफा होना था। विजय शाह को बर्खास्त करना था। नरेंद्र मोदी सेना के शौर्य की बात करते हैं। देश की एकजुटता की बात करते हैं, लेकिन जगदीश देवड़ा और विजय शाह पर मौन रहते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जगदीश देवड़ा कहते हैं कि देश की सेना, देश के नागरिक नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है, जब हम इसका प्रतीकात्मक करेंगे तो देवड़ा जी आप डोडाचूरा तस्करों से हम पर हमला करवाएंगे। देश हमारे लिए सर्वप्रथम है, देश की जनता ने मैंडेट दिया हमें विपक्ष की भूमिका निभाने का।
अस्पताल से पटवारी कार्यकतार्ओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी अभिषेक आनंद से 17 मई को हुए घटनाक्रम के संबंध में बात की। उन्होंने एसपी से दोषी भाजपा कार्यकतार्ओं पर कार्रवाई की मांग की। एनडीपीएस केस के संबंध में एसपी से चर्चा करते हुए मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी को मल्हारगढ़ से हटाकर कहीं और ट्रांसफर करने की बात कही।
एसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि अगर आपके पास एसडीओपी के खिलाफ कोई सबूत हो तो हमें दीजिए, हम कार्रवाई करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास सबूत तो नहीं, लेकिन आप एक महीने के भीतर एसडीओपी का कहीं और ट्रांसफर करें, अन्यथा हम मल्हारगढ़ में धरना देंगे।
जीतू से मुलाकात के बाद एसपी ने कहा कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया था, वीडियो फुटेज जब्त कर लिए गए हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
दीपिका, कैटरीना या सुष्मिता नहीं, ये है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, नया फोटोशूट देख लोग बोल रहे इंटरनेशनल हो गई महाकुंभ की वायरल गर्ल
बीच IPL सीजन में नियम बदले जाने से नाखुश है KKR, मेल करके BCCI को सुनाई खरी-खोटी
नवविवाहित जोड़ों के लिए माउंट आबू क्यों है परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन ? वीडियो में जानिए इस हिल स्टेशन की 10 खासियतें
Banu Mushtaq : 'हार्ट लैंप' से अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार तक का सफर
अजमेर के किन होटलों में आप रहेंगे सुरक्षित? प्रशासन जारी करेगा अग्निकांड के बाद हुए सर्वे की लिस्ट