
मुंबई। पालघर जिले में नव्यनिर्मित मुंबई-वडोदरा द्रुतगामी मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही डहाणू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। हादसा गंजाड गांव की सीमा में हुआ। बताया जाता है कि एक कार अत्यधिक गति से चल रही थी, जिसके कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण अचानक बिगड़ गया। कार दुभाजक से टकराने के बाद कई बार पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए, जिससे स्पष्ट होता है कि कार की गति अत्यंत तेज थी। जैसे ही सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कर्मचारियों को दुर्घटना की जानकारी मिली, वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया और डहाणू पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
जेब में हनुमान चालीसा रखकर बैटिंग करते हैं नीतिश राणा, देंखे वायरल वीडियो
जिन्हें` कचरा समझकर फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
यह पेड़ किसी वरदान से कम नहीं है, इसका हर हिस्सा है एक औषधि
गर्मी से हाहाकार के बाद उत्तर भारत पर अब बरसात की मार, आख़िर क्या है वजह
जिस` भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध