भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) की तीसरी मंजिल से गिरे छात्र दिव्यांश चौकसे की शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वह गुरुवार सुबह तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया था। जिसके बाद से उसका सेज अपाेलाे अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। पुलिस ने मामले में साथी छात्रों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक मास कॉम प्रथम वर्ष का छात्र दिव्यांश चाैकसे (22 साल) गुरुवार सुबह क्लास से ब्रेक लेकर बालकनी की तरफ गया था। इसी दौरान वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के छात्र और स्टाफ दौड़कर मौके पर पहुंचे। छात्र को सिर, छाती और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। तत्काल एम्बुलेंस बुलाई गई और उसे पहले पास के गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे सेज अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार रात करीब 10 बजे उसने दम तोड़ दिया। कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शनिवार की सुबह हमीदिया हॉस्पिटल में बॉडी का पाेस्टमार्टम कराया।
रातीबड़ थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि छात्र की हालत गंभीर होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो सके थे। हालांकि साथी छात्रों ने बयानों में खेलते हुए गफलत में रैलिंग फांदने से गिरने की बात बताई है। छात्रों का कहना है कि आपस में पकड़ा पकड़ी खेल रहे थे। हालांकि मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है। रातीबाड़ी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला पैर फिसलने के कारण हादसे का लग रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं कर रही। साथी छात्रों और स्टाफ के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। यूनिवर्सिटी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा दुर्घटना था या कोई अन्य कारण। फिलहाल, हत्या या आत्महत्या के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
You may also like

दिल्ली-NCR में फिर जहरीली हुई हवा, कई इलाकों में 400 पार पहुंचा AQI, आसमान में छाई रही धुंध की घनी चादर

पतिˈ ने बनाया अश्लील वीडियो रखी घिनौनी शर्त ससुर ने भी फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने﹒

गांवˈ में आई बाढ़ सब भागने लगे भक्त नहीं गया बोला भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ﹒

तीन रास्ते, एक जीवन, मानव प्रयत्न की तीन दिशाएं, जब हर प्रयत्न का होता है अपना परिणाम

बलरामपुर : राज्योत्सव में पार्किंग की रहेगी विशेष व्यवस्था, प्रशासन ने बनाए पांच जोन




