मुंबई। सांगली शहर के गरपीर चौक पर बीती रात डबल मर्डर से तनाव बढ़ गया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने गरपीर चौक इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दलित महासंघ के अध्यक्ष उत्तमराव मोहिते का मंगलवार को जन्मदिन था और वे गरपीर चौक पर अपना जन्मदिन मना रहे थे। देर रात उनके जन्मदिन कार्यक्रम में शाहरुख शेख उर्फ शब्या अपने कार्यकर्ताओं सहित आया और उसने जन्मदिन के मौके पर बनाया गया भोजन किया। इसके बाद शाहरुख शुभकामना देने के लिए उत्तमराव मोहिते के पास गया और धारदार हथियार से मोहिते पर हमला कर दिया। इस घटना में उत्तमराव मोहिते की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उत्तमराव मोहिते के समर्थकों ने शाहरुख पर हमला कर दिया और मौके पर ही शाहरुख की भी मौत हो गई। इस घटना से सांगली के गरपीर चौक इलाके में तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही सांगली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने बुधवार को मामला दर्ज किया है और आगे की छानबीन कर रही है। अब तक की छानबीन के अनुसार यह डबल मर्डर आपसी रंजिश की वजह से हुआ है।
You may also like

सब ऊपरवाले के हाथ... हेमा मालिनी ने बताया अब कैसे हैं धर्मेंद्र! कहा- बच्चे रात भर सो नहीं रहे, कमजोर नहीं पड़ूंगी

दिल्ली ब्लास्ट के बाद ATS ने ग्रेनो पहुंचकर कंपनी में की जांच, डायरी खोलेगी आतंकी कनेक्शन के अहम राज?

डेटा और माइंड गेम सब हो गए थे फेल, JSP नहीं बल्कि ये था प्रशांत किशोर का '0' पर आउट होने वाला पॉलिटिकल डेब्यू

Security Guard Jobs 2025: इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती, 30 नवंबर तक भरें फॉर्म

फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर निवेश के नाम पर हो रही थी ठगी, 6 अभियुक्त गिरफ्तार




