पौड़ी गढ़वाल । जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मंगलवार को एनआईसी कक्ष में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग एक सप्ताह के भीतर अपनी-अपनी कार्य योजनाएं (प्रपोजल) तैयार कर प्रस्तुत करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान प्रमुख मार्गों पर शौचालय, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। लोनिवि दुगड्डा को पुण्डरासू मोटर मार्ग की मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाय। नगर पंचायत जोंक को विशेष रूप से क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिला अभिहित अधिकारी को दुकानों में ओवर रेटिंग की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कांवड़ मेला आस्था और व्यवस्था का संगम है, ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, एएसपी अनूप काला, उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालिनी मौर्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
You may also like
अभी राजनीति का समय नहीं, सभी एक साथ चलेंगे तो निश्चित रूप से दुश्मनों से बदला लिया जाएगा : विजेंद्र गुप्ता
पहलगाम आतंकी हमले की सिएरा लियोन ने की निंदा, जयशंकर ने दिया धन्यवाद
अमित मालवीय ने किया कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 'पोस्ट डिलीट करने से सच्चाई नहीं मिटेगी'
DC vs KKR Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को फिनिशर्स ने दिया 'धोखा', जीत की पटरी पर लौटी कोलकाता नाइटराइडर्स
कांग्रेस की चार पीढ़ियां बाबा साहब को अपमानित करती रहीं, चार गज जमीन तक नहीं दीः तरुण चुघ