मुंबई। भंडारा जिले में मुंबई-कोलकाता हाईवे पर बेला के पास रविवार की रात ट्रक और कार के बीच भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में कार चालक घायल हुआ है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की छानबीन भंडारा पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार रविवार को रात में बोलेरो कार नागपुर की ओर जा रही थी। उसमें पांच लोग सवार थे। जब कार बेला गांव के पास होटल साईं प्रसाद में खाना खाने के लिए राजमार्ग से मुड़ रहे थे, उसी समय नागपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस घटना में कार में सफर कर रहे चार लोगों की मौत हो गई और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर भंडारा पुलिस और गाडेगांव हाईवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना के घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की टीम ने मौके पर का शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान शिलेन्द्र देखेंगे, शैलेश गोकुलपुरे, विनोद बिनेवार और अशोक धरवाल के रुप में की गई है, जबकि घायल कार चालक अविनाश नागतोड़े का इलाज जारी है।
You may also like
सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया संबंध बनाने से इंकार, बजह पूछने पर पति हैरान, जानिए चौंका देने वाला मामला ⤙
Lotus Emira: A Masterpiece of Power, Performance, and Driving Passion
टीजीटी- 2013 के विज्ञापन में 5723 टीचरों के पदों को कम करने पर हाईकोर्ट ने मांगा हलफनामा
ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत
विभिन्न मांगों को लेकर आपदा मित्रों का धरना