
भोपाल । मध्य प्रदेश में मानसून ने अभी विदाई नहीं ली है। प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी है। आज बुधवार को तीन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटों के लिए सिवनी, मंडला और बालाघाट में येलो अलर्ट जारी किया है, यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र), साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक ट्रफ की एक्टिविटी है। इनका असर बुधवार को दक्षिणी हिस्से के 3 जिलों सिवनी, मंडला और बालाघाट में देखने को मिल सकता है। जहां ढाई इंच से ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। वहीं, डिंडोरी, कटनी और सागर सहित अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। प्रदेश में अब तक 44 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 19 प्रतिशत ज्यादा है। गुना और रायसेन ऐसे जिले हैं, जहां 61 इंच से अधिक पानी गिर चुका है। सितंबर के आखिरी दिनों में भी तेज बारिश होगी।
देश के कई राज्यों से मानसून विदाई ले रहा है। हालांकि मध्य प्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून की एक्टिविटी जारी रहने की संभावना है। बता दें, प्रदेश में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से अब तक औसत 44 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 36.7 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.3 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। अब तक 118 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। गुना जिले में सबसे अधिक 65.4 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि खरगोन में सबसे कम बारिश हुई।
You may also like
स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका` भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
3 नवंबर से बदल जाएंगे UPI से जुड़े नियम, अब तेजी से होगा सेटलमेंट और रिफंड
Crime : 'मुंह में भरे पत्थर, गोंद से चिपका दिए होंठ…', भीलवाड़ा में 15 दिन के नवजात के साथ हैवानियत
जीएसटी से एसी की कीमतें 2,000 से 3,000 रुपए घटेंगी, नए एनर्जी सेविंग गाइडलाइन को लागू करने में मिलेगी मदद: रिपोर्ट