भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे भोपाल के अपेक्स बैंक परिसर स्थित समन्वय भवन सभागार में दक्षिण पश्चिम विधानसभा के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शामिल हाेंगे। दिन भर भोपाल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और स्वदेशी अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अरूण सिंह सुबह 11 बजे: प्रदेश भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की बैठक लेंगे। इसके बाद दाेपहर दाे बजे समन्वय भवन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इस सम्मेलन में सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति शामिल होंगे। शाम 5 बजे: बाजार में व्यापारियों से संपर्क करेंगे। गर्व से कहो स्वदेशी अभियान में शामिल होंगे।
You may also like
27 मैच और लगातार 10 टेस्ट सीरीज में जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की बादशाहत कायम, ऐसा है रिकॉर्ड
योगी मॉडल से बदला उत्तर प्रदेश में उद्योग जगत का नक्शा
अब जापान में भी चलेगा यूपीआई, भारतीय पर्यटक क्यूआर कोड से कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट
19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज, करीब 4 महीने बाद भारत लौटे कोहली
अभय देओल ने ग्रीस में किया 'बन टिक्की' का प्रमोशन, बताया-फिल्म क्यों है खास