
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तेंदुआ थाना क्षेत्र में रविवार रात एक शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला और उसके पोते की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सात अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, ग्राम सरजापुर गांव के नौ लोग रविवार को एक पास के गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे लौटते समय ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक सामने से आ रहे वाहन से टकरा गई, जिससे ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 55 वर्षीय विद्या बाई जाटव और उनका 14 वर्षीय पोता निखिल जाटव ट्रॉली के नीचे दब गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सात लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि घायलों की स्थिति स्थिर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
You may also like
आने वाले 157 दिनों में इन राशियों को चारो तरफ से होगी धन की बारिश
सब्र का फल मीठा होता हैं 13 से 18 मई के बीच इन राशियों को मिलेगा हर दुःख से छुटकारा
'वो अभी बहुत क्रिकेट खेल सकता है' विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर क्यों भडक उठे बचपन के कोच
झुंझुनूं में दिल दहलाने वाली घटना, दादा ने दो पोतों को कुएं में फेंका, खुद ने भी दी जान
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय फिल्मों की धूम