मैहर : नीले ड्रम के बाद अब मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर में बॉक्स में महिला का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस को एक घर के अंदर बक्से में बंद महिला का शव मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.पूरा घटनाक्रम मौहर के महाराजा नगर के आंध्रा टोला का है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अनीता चौधरी (40) 27 अगस्त से लापता थी और अपने घर पर अकेले रहती थी. संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो घर के एक बक्से के अंदर से उनका शव बरामद हुआ. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. वहीं, इस घटना से पूरे इलाके से न सिर्फ चर्चाओं का बाजार गर्म है, बल्कि दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस ने जल्द ही संदिग्ध मौत से पर्दा उठाने की बात कही है. मैहर के महाराजा नगर अंध्राटोला में अनीता चौधरी का शव घर के एक बक्से से मिला है. अनीता चौधरी अपने पति की मृत्यु के बाद अकेले रहती थी. उसके 2 बेटे मुंबई में काम करते हैं और बेटी राजस्थान में अपनी बुआ के पास रहती है.
बताया जा रहा है कि अनीता पिछले तीन दिनों से लापता थी. छोटे भाई संतोष चौधरी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट देवीजी चौकी में दर्ज कराई थी. इसके बाद जब, संतोष अपने एक रिश्तेदार के साथ अनीता के घर पहुंचे. घर में ताला लगा था और कोई हलचल नहीं थी. जब उन्होंने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो घर से तेज बदबू आ रही थी.संतोष ने बताया, "मेरी बहन तीन दिन से लापता थी. मैं उसकी तलाश में था और हर जगह पता लगा रहा था. फिर मैं अपने रिश्तेदार के साथ यहां आया और ताला तोड़कर अंदर गया. अंदर तेज बदबू थी और बक्से के नीचे खून के धब्बे भी दिखाई दिए. हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी."
रविवार की देर रात घटना की सूचना मिलने पर मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सतना से डॉग स्क्वाड टीम को भी बुलाया. पुलिस ने जांच के दौरान घर में रखे एक बक्से को खोला, जिसमें से कपड़े में लिपटा हुआ अनीता चौधरी का शव मिला. पुलिस ने देर रात फिलहाल घर को सील कर दिया था है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है.पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं जिनके आधार पर आरोपी तक पहुंचने की जुगत में है. पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला है और पुलिस जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाएगी.
You may also like
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक