बीजिंग, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने एआई का विकास और निरीक्षण मजबूत करने के विषय पर 20वां सामूहिक अध्ययन किया।
इस मौके पर सीपीसी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने कहा कि नई पीढ़ी की कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी के तेज विकास के सामने हमें राष्ट्रीय प्रणाली के लाभ का फायदा उठाकर आत्म-निर्भरता और आत्म-सुधार का पालन करना पड़ता है, ताकि चीन में एआई का लाभकारी, सुरक्षित, निष्पक्ष और स्वस्थ विकास बढ़ सके।
शी चिनफिंग ने कहा कि एआई में बुनियादी अनुसंधान महत्वपूर्ण है। हमें उच्च-स्तरीय चिप्स और बुनियादी सॉफ्टवेयर आदि प्रमुख प्रौद्योगिकी के अनुसंधान में विजय प्राप्त करनी होगी। इसके साथ एआई तकनीकी नवाचार और औद्योगिक नवाचार का गहन एकीकरण बढ़ाया जाना चाहिए। एआई नई प्रौद्योगिकी और नया क्षेत्र होने के नाते नीतिगत समर्थन बहुत अहम है। इसमें ज्यादा कार्य करना होगा।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि एआई अभूतपूर्व विकास के अवसर लेकर आती है, लेकिन साथ ही अभूतपूर्व जोखिम और चुनौतियां भी आईं। एआई के विकास के रुझान के अनुसार संबंधित कानून, नियम और नीति में सुधार करना चाहिए। एआई मानव जाति को लाभ पहुंचाने वाला अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक उत्पाद हो सकता है। एआई में व्यापक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग करना होगा, ताकि यथाशीघ्र व्यापक सहमति के साथ वैश्विक शासन ढांचा और मानक मानदंड तैयार हो सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
You may also like
एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ीं, सांप जहर-ड्रग्स मामले में हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
Q4 Results जारी होते ही Bajaj Electricals Share बने रॉकेट; 15% की रैली, अब भी रिटर्न कमाने का मौका? जानें कैसे
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, नए सत्र से बदलेंगे प्रवेश और शिक्षण के नियम
ट्रंप बोले- मुझे गर्व है कि हमने भारत-पाक के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में मदद की, मारे जा सकते थे लाखो लोग...
'शब्द कम पड़ेंगे पाजी' – विराट कोहली की टेस्ट विदाई पर गिल और सिराज ने छलकाए जज़्बात