जैसलमेर जिले में गुरुवार शाम आए तूफान ने कहर बरपाया। तेज तूफान के कारण कई गांवों की बिजली गुल हो गई। वितरण एवं प्रसारण विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि डिस्कॉम के 33 व 11 केवी के कुल 577 पोल गिर गए हैं। 10 ट्रांसफार्मर टावर ध्वस्त हो गए। डिस्कॉम के भोजका पावर हाउस में लगा एक बिजली ट्रांसफार्मर भी तूफान के कारण गिर गया है। इसकी कीमत करीब 53 लाख रुपए बताई जा रही है। तूफान में जोधपुर डिस्कॉम वितरण विभाग को करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बिजली निगम के ट्रांसमिशन विभाग को भी बड़ा नुकसान हुआ है। निगम के ट्रांसमिशन विभाग के अलग-अलग लाइनों के कुल 15 टावर गिर गए हैं। वितरण एवं प्रसारण निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जुट गए हैं। डिस्कॉम की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही टूटे पोल के स्थान पर नए पोल लगाकर बिजली आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।
चांदन-मोहनगढ़ में 132 केवी के 4 बड़े टावर गिरे
जोधपुर विद्युत वितरण निगम के ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन की चांदन-मोहनगढ़ 132 केवी लाइन के 4 टावर गिर गए हैं। जिससे मोहनगढ़ सब डिवीजन की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। मोहनगढ़ सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले 20 से अधिक गांवों और 100 से अधिक ढाणियों और मुरबों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। सब डिवीजन के मोहनगढ़, देवा, खिया, सुल्ताना, काकन, अर्जना, एनजीओ की ढाणी, कानौद, बिरमा कानौद, हड्डा, देउंगा, छाह ढाणी, सुथार मंडी, घंटियाली, पीटीएम, सोहड़ी और 100 आरडी सहित कई गांवों और 100 से अधिक ढाणियों की बिजली गुरुवार शाम से बंद है। हालांकि इन गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए मोहनगढ़ डिस्कॉम की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के कुल 15 टावर गिरे
ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन एसई जीएल जैन ने बताया कि ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के कुल 15 टावर गिरे: 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चले तूफान में ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन के कुल 15 टावर गिरे हैं और लाइनें टूट गई हैं। चांदन-मोहनगढ़ 132 केवी के 4 टावर, भैंसड़ा-बाड़मेर 400 केवी लाइन के 9 टावर और माढ़ा अमरसागर अकाल 220 केवी के 2 टावर गिर गए हैं। अमरसागर अकाल 220 केवी लाइन के टावर गिरने से पवन और सौर ऊर्जा ट्रांसमिशन प्रभावित हुआ है।
निगम को 1 करोड़ का नुकसान हुआ
विद्युत निगम वितरण के एसई भैराराम चौधरी ने बताया- तूफान की चपेट में आने से जोधपुर डिस्कॉम वितरण निगम को 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। डिस्कॉम के 33 केवी के 27 पोल गिर गए हैं। वहीं 11 केवी के 550 पोल गिर गए हैं। इसके अलावा भोजका पावर हाउस का बिजली ट्रांसफार्मर और 10 अन्य छोटे-बड़े ट्रांसफार्मर गिर गए हैं। डिस्कॉम की टीम मौके पर जुट गई है। डिस्कॉम की टीमों द्वारा जल्द से जल्द पोल खड़े कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
You may also like
किशोरावस्था में कील मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह स्किन केयर रूटीन. ऐसा होगा गज़ब का चमत्कार की यकीन करना होगा मुश्किल 〥
डायबिटीज के मरीज रोजाना करें इस चाय का सेवन. फिर ब्लड शुगर हमेशा रहेगा कंट्रोल 〥
बिच्छू के काटने पर करे ये उपाय ! कुछ ही समय में डंक अपने आप बाहर निकल जाएगा、 〥
50 की उम्र में दिखना है 30 का तो आज से ही इसे दूध में डालकर पीना शुरू कर दे |कमजोरी/आलस ख़त्म कर रखेगˈ 〥
04 मई से इन 6 राशियों का होगा भाग्य उदय, बन जायेंगे अचानक अटके कार्य मिलेगी ख़ुशी