प्रतापगढ़ के कुलथाना गांव में सोमवार को जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की घटना हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय जमीन की पैमाइश के लिए राहुल बैरागी, मुकेश बैरागी, मनीष बैरागी और अंकित सेन मौके पर मौजूद थे।
इस दौरान गंवारीलाल पाटीदार, मनीष पाटीदार, जयप्रकाश पाटीदार और नंदकिशोर पाटीदार भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई। यह विवाद वर्ष 2004 से चले आ रहे जमीन विवाद का हिस्सा बताया जा रहा है। गिरदावर और पटवारी की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश की जा रही थी, लेकिन विवाद के चलते यह घटना हो गई।
सूचना मिलने पर हथुनिया थानाधिकारी इंद्रजीत परमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसकी आज पैमाइश होनी थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
You may also like
PM Modi's address to the nation: 22 minutes of truth, fury, and bare facts...India's message to the world!
सामने आई SMS-स्टेडियम को तीसरी बार बम से उड़ाने वाली धमकी की वजह, जाने किसने और क्यों भेजा धमकीभरा ईमेल
एक्सपर्ट के मुताबिक, सिर से पांव तक, फैट का नहीं रहेगा नामो निशान, अगर कर लिए रोजाना ये 5 योगासन
IPL मैच के बीच छाया अंधेरा, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने बताया IPL मैच के दौरान कैसे मचा डर का माहौल
पेड़ राख बन जाएंगे... धरती से जीवन खत्म होने पर सामने आई नई रिसर्च, अब एक अरब वर्ष पहले आएगी कयामत!