कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 के लिए शनिवार और रविवार को जयपुर शहर में विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी। दोनों दिन हजारों अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। शहर में शनिवार को 96 और रविवार को 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को परीक्षा केंद्रों के आसपास निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन पार्क करने की अनुमति होगी। रविवार, 14 सितंबर को जलमहल से दशहरा मैदान तक एक रैली भी प्रस्तावित है। यह रैली दिल्ली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर और गोविंद मार्ग से होकर गुजरेगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और रैली वाले रास्ते से बचें। अभ्यर्थी किसी भी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1095, 2565630, 2561256 या व्हाट्सएप हेल्प डेस्क नंबर 8764866972 पर संपर्क कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा-2025 के अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने खातीपुरा, सांगानेर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, बांदीकुई, नागौर समेत कई शहरों के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इससे अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 13 सितंबर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी (जोधपुर) - खातीपुरा (जयपुर) - भगत की कोठी (जोधपुर), हिसार - खातीपुरा (जयपुर), रेवाड़ी - जयपुर, भगत की कोठी (जोधपुर) - दुर्गापुरा, नागौर - खातीपुरा (जयपुर), नागौर - सांगानेर, बांदीकुई - जयपुर, जयपुर - सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर - खातीपुरा (जयपुर), 13 व 14 सितंबर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन सवाईमाधोपुर-जयपुर, जयपुर-रेवाड़ी, जयपुर-बांदीकुई, बीकानेर-चूरू परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेंगी।
वहीं, 14 सितंबर को सांगानेर-नागौर, खातीपुरा (जयपुर)-श्रीगंगानगर, खातीपुरा (जयपुर)-हिसार ट्रेनें संचालित होंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04737 (बीकानेर-चूरू परीक्षा स्पेशल) भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन 13 व 14 सितंबर को (दो ट्रिप) बीकानेर से शाम 7:05 बजे रवाना होकर रात 10:10 बजे चूरू पहुंचेगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04738 (चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल) 13 व 14 सितंबर को (दो ट्रिप) चूरू से रात 10:45 बजे रवाना होकर रात 01:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। दोनों रेल सेवाएं रास्ते में श्रीडूंगरगढ़ और रतनगढ़ स्टेशनों पर रुकेंगी।
You may also like
यूथ पार्लियामेंट में गूंजा पर्यावरण का मुद्दा, अभाविप ने दिया युवाओं को मंच
पूर्व में अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्यवाहियां जारी रहेंगीं : नवागंतुक पुलिस कमिश्नर
पूर्व की सरकारों ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया होता तो जनपद की एतिहासिक मिल बंद न होती : रमेश अवस्थी
गाजे बाजे के साथ मनमोहक झांकियों संग निकली भगवान महार्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा
सिसिली की स्लीपिंग ब्यूटी: 96 साल बाद भी पलकों की हलचल