ग्रेटर नगर निगम ने बी2 बाईपास चौराहा, शिप्रा पथ से एसएफएस पावर हाउस तक मुख्य सीवर लाइन बदलने का काम शुरू कर दिया है। अगले एक माह में जर्जर सीवर लाइन बदल दी जाएगी। करीब 300 मीटर क्षेत्र में 900 एमएम की लाइन बदली जाएगी। इस लाइन को बदलने में निगम करीब 80 लाख रुपए खर्च करेगा। निगम अधिकारियों के अनुसार पिछले पांच साल में सीवर लाइन चार बार लीक हुई और उसके कारण सड़क धंस गई। इस दौरान 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे हो गए।
अपार्टमेंट के लोग परेशान
चौराहे पर बने रामकृष्ण अपार्टमेंट में रहने वाले लोग परेशान हैं। आए दिन अपार्टमेंट की लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसके कारण सीवरेज मुख्य लाइन तक नहीं पहुंच पाता।
इनका कहना है
बीसलपुर की पेयजल लाइन भी गुजर रही है। ऐसे में काम करने में समय लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस से एक माह की अनुमति ली गई है। तय समय में काम हो जाएगा।
You may also like
बुजुर्ग महिला की चाय से प्रभावित बॉलीवुड सितारे
गर्लफ्रेंड के सोफे से रिमोट उठाते समय चौंक गया बॉयफ्रेंड, निकली ऐसी चीज; हैरान रह गया कपल ˠ
सोशल मीडिया पर पनपा प्यार बना मौत की वजह: ITI छात्रा की चाकू घोंपकर हत्या
राम रहीम को लेकर आई बडी खबर. आखिरकार हनीप्रीत को… ˠ
खाटूश्याम जी की पूजा करने से मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण, जानें मंदिर से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें