जोधपुर के मंडोर कृषि उपज मंडी परिसर में एक दुकान के ऊपर किराए पर रह रहे दो युवकों से पुलिस ने करीब साढ़े सात लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने यहां से प्रिंटर, स्कैनर, कटर और नकली नोट छापने वाले कागज के पैकेट भी जब्त किए हैं।
डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि मंडोर मंडी व आसपास के इलाकों में कुछ शातिर लोग नकली नोट चला रहे हैं। इस पर डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में इसकी जांच के लिए टीम लगाई गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि मंडी परिसर में एक दुकान के ऊपर रह रहे दो लोग नकली नोट चलाने में लिप्त हैं।
इसके लिए पुलिस की साइबर एक्सपर्ट की टीम की भी मदद ली गई। आखिरकार शुरुआती स्तर पर पुष्टि होने के बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने उस ठिकाने पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में सप्लाई करने के आरोप में श्रवण व्यास (28) पुत्र राजेंद्र व्यास निवासी पांचौड़ी हाल मंडोर मंडी परिसर मालतया नागौर और बाबूलाल प्रजापत (40) पुत्र हनुमानराम निवासी भावंडा हाल मंडोर मंडी नागौर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस को करीब साढ़े सात लाख रुपए के नकली नोट व अन्य सामग्री मिली। पुलिस ने नकली नोट व उन्हें छापने में प्रयुक्त उपकरण जब्त कर लिए हैं। फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है।
You may also like
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा, कहा- 'भारत अगले 24 घंटों में कर सकता है अटैक'
अक्षय तृतीया पर रिलीज हुई थीं ये बॉलीवुड फिल्में, एक ने तो धराशायी किए कई रिकॉर्ड्स
सेंधा नमक के 5 गजब फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत!
अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी महिला, बहू ने भी किया फुल सपोर्ट, परिवार में खुशी का माहौल 〥
इन राशियों की किस्मत में लग जायेंगे चार चांद, मन मुताबिक हर मनोकामना होगी अब पूरी