आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। इस वनडे टूर्नामेंट की शुरूआत 30 सितंबर से होगी, जिसकी मेजबानी भारत करेगा।
अप्रैल में सभी फॉर्मेट की कप्तान नियुक्त होने के बाद आईसीसी की नंबर 1 महिला वनडे बैटर नैट साइवर-ब्रंट पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में इंग्लैंड की कमान संभालेंगी। पूर्व कप्तानी हीथर नाइट की टीम की वापसी हुई है, जो चोट के कारण पिछले काफी समय से टीम से बाहर थी।
इसके अलावा सारा ग्लेन और डैनी व्याट-हॉज की टीम में वापसी हुई है।
बता दें कि इंग्लैंड महिला टीम ने चार बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, 1973, 1993, 2009 और 2017 में। इंग्लैंड आगामी वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगी।
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए इंग्लैंड टीम
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीथर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिन्सी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज।
You may also like
स्वर्णप्राशन संस्कार विधा बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर: डॉ. वंदना पाठक
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगीˈˈ उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा
गरीब एवं वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का सभी चिकित्सकों का दायित्व: जिलाधिकारी
एसडीपीओ के जांच में हुआ खुलासा: रजरप्पा पुलिस पर सीसीएल प्रबंधन लग रहा बेबुनियाद आरोप
मप्रः हर गांव में स्वच्छ पेयजल की स्थायी व्यवस्था वाली हो नलजल योजनाओं के संचालन की नीति