Next Story
Newszop

CPL 2025: इमरान ताहिर का धमाल, गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने फाल्कन्स को 83 रनों से हराया,

Send Push
image

करिबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के नौवें मुकाबले में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स को 83 रनों से हराकर जोरदार जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स ने 211/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। शाई होप (82 रन, 54 गेंद) और शिमरोन हेटमायर (65 रन, 26 गेंद) ने 106 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। जवाब में फाल्कन्स की शुरुआत तेज रही, लेकिन विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।

कप्तान इमरान ताहिर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 5 विकेट झटके और फाल्कन्स को 128 रनों पर समेट दिया।

इस जीत के साथ वॉरियर्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गए और टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया।

देखें स्कोरकार्ड

Loving Newspoint? Download the app now