इंग्लैंड दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर ने बुधवार (29 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 गेंदों में 9 रन बनाए। भले ही वह लगातार दूसरे वनडे मैच में फ्लॉप रहे हैं लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
बटलर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 195 मैच की 168 पारियों में 5425 रन बनाए हैं। बटलर ने पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 161 मैच की 157 पारियों में 5416 रन दर्ज हैं।
जो रूट औऱ इयोन मोर्गन ही इस लिस्ट में अब बटलर से आगे हैं।
बता दें कि इससे पहले माउंट मॉन्गनुई में हुए मुकाबले मे बटलर ने 8 गेंदों में 4 रन बनाए थे।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
न्यूजीलैंड- विल यंग,रचिन रविंद्र, केन विलियमसन,डेरिल मिचेल,टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, जैकरी फॉल्क्स,ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी।
इंग्लैंड- जेमी स्मिथ,बेन डकेट, जो रूट,जैकब बेथेल,हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन,जेमी ओवरटन,ब्रायडन कार्स,जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद
You may also like

जिन्हेंˈ भारत ने सर आंखों पर बैठाया पाकिस्तान में मिली सजा! आखिर कहां गायब हो गईं ये 2 लड़कियां?﹒

कब्ज़ˈ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके﹒

देशˈ में इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने﹒

रेस्टोरेंटˈ में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒

शादीˈ के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश﹒




