इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (12 सितंबर) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के नाम खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 70 रन, मार्को यान्सेन ने 60 रन और लिजाय विलियम्स ने 62 रन दिए। पुरुष टी-20 इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीन गेंदबाजों ने एक पारी में 60 या उससे ज्यादा रन लुटाए हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह इस फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है।
You may also like
प्रकृति का साथ, स्क्रीन से दूर: चर्चा में नोबेल विजेता का डिजिटल विराम
बिग बॉस कन्नड़-12 होगा बंद, स्टूडियो को तुरंत सील करने का आदेश जारी
मध्य प्रदेश: प्रवर्तन निदेशालय ने भोपाल में धन शोधन मामले में की कार्रवाई, कई स्थानों पर छापे
मनोज झा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, बिहार में महागठबंधन की जीत का दावा
अंजलि राघव का नया म्यूजिक वीडियो 'घाघरा' रिलीज, पोस्ट कर दी जानकारी