अगली ख़बर
Newszop

1st ODI: राहुल-अक्षर के अलावा टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का लक्ष्य

Send Push
image

India vs Australia 1st ODI; भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि बारिश के काऱण ओवरों की संख्या घटाकर 26 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और टॉप 4 बल्लेबाज रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली औऱ श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल ने पारी को थोड़ा संभाला।

टॉप स्कोरर रहे केएल राहुल ने 31 गेंदों में 38 रन बनाए,जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े। वहीं अक्षर ने 38 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। अंत में नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। जिसके चलते भारतीय टीम ने 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला।

India finish at 136/9. Australias DLS-adjusted target has been set at 131 runs! pic.twitter.com/8KdAD6MDGW

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 19, 2025

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवन और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट, मिचेल स्टार्क, औऱ नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेज़लवुड।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें