CWC 2025, England Women vs Pakistan Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और टीम ने इंग्लैंड को महज 133 रन पर रोक दिया था। जवाब में पाकिस्तान ने DLS नियम के तहत 113 रनों के लक्ष्य का पीछा शुरू किया, लेकिन 7वें ओवर के दौरान बारिश फिर से शुरू हो गई और मैच दोबारा नहीं शुरु हो पाया।
बुधवार(15 अक्टूबर) को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बारिश के कारण अधूरा रह गया। पाकिस्तान को इंग्लैंड पर अपनी पहली जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन लगातार बारिश ने खेल को रोक दिया और दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवरों में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने चार विकेट लेकर इंग्लैंड के मध्यक्रम को तहस-नहस किया। डायना बेग ने टैमी ब्यूमोंट(4) को आउट कर शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद फातिमा ने एमी जोन्स (8), नेट साइवर-ब्रंट (4) और हीथर नाइट (18) को जल्दी आउट किया। सादिया इकबाल और रमीन शमीम ने भी 1-1 विकेट झटका। इंग्लैंड की टीम धीमी पिच पर संघर्ष करती नजर आई, जबकि चार्ली डीन(33) और एमिली अर्लोट(18) ने आठवें विकेट के लिए आखिरी ओवरों में 47 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
पाकिस्तान ने DLS नियम के तहत 31-31 ओवर के खेले जा रहे इस मुकाबले में 113 रनों के लक्ष्य का पीछा शुरू किया। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 9 रन और ओमैमा सोहेल ने 19 रन बनाए। टीम 6.4 ओवर में 34/0 तक पहुँच गई, लेकिन बारिश फिर से शुरू हो गई और मैच को रोक दिया गया और कुछ देर बाद इसे बेनतीजा घोषित कर दिया गया। इस परिणाम के साथ पाकिस्तान को अपना पहला अंक मिला, जबकि इंग्लैंड अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस मैच के साथ ही टूर्नामेंट का तीसरा मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है, इससे पहले श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के मैच भी बारिश में रद्द हो चुके हैं। पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें फिलहाल टल गई हैं, लेकिन टीम अगली चुनौती न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
You may also like
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर
सोहराय पर्व पर 16 को पदयात्रा निकालेगा मंच
राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खेल है : प्रतुल
राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा
आपदाओं में न्यूनतम नुकसान के दृष्टिगत पूर्व सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना जरूरी: मुख्य सचिव जैन