के दौरान हर युवा खिलाड़ी धोनी और विराट से बात करने का मौका देखता है, साथ ही कुछ युवा खिलाड़ी इन दोनों दिग्गजों से ऑटोग्राफ भी लेते हैं और तस्वीर भी क्लिक कराते हैं। अब ये ही सपना पंजाब टीम के एक खिलाड़ी का पूरा हुआ है, जिसका वीडियो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा।
युवा खिलाड़ी का सपना पूरा कर दिया विराट-धोनी नेRCB के खिलाफ मैच के बाद के खिलाड़ी Suryansh Shedge ने विराट कोहली का ऑटोग्राफ लिया खुद की जर्सी पर, वहीं 18 अप्रैल के मैच में इस खिलाड़ी ने कोहली के साथ तस्वीर क्लिक करवाई थी और अब ऑटोग्राफ लिया। साथ ही Suryansh ने उसी जर्सी पर विराट का ऑटोग्राफ लिया, जिस जर्सी पर युवा खिलाड़ी ने धोनी का ऑटोग्राफ लिया था। इस दौरान सुर्यंश ने कहा कि- मुझे मेरे दिग्गज मेरे हीरो को ऑटोग्राफ मिल गया, मैं खुद को काफी Blessed मान रहा हूं पहले तस्वीर मिली और अब ऑटोग्राफ। उसी जर्सी पर मैंने विराट का ऑटोग्राफ लिया, जिसपर धोनी का लिया था।
Suryansh Shedge का वीडियो आप लोग भी देखो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
*IPL 2025 में पंजाब टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है श्रेयस अय्यर की कप्तानी में।
*जहां पंजाब किंग्स टीम ने लीग में अभी तक अपने कुल 8 मैच खेल लिए हैं।
*इन 8 मैचों में से टीम को 5 में जीत मिली है और तीन मैचों में ये टीम हारी है।
*अब पंजाब टीम अपना अगला मैच KKR के खिलाफ 26 अप्रैल के दिन खेलेगी।
कई टीमें आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं, जहां इस लिस्ट में पंजाब टीम का नाम भी शामिल है। टीम ने कई कप्तान बदले और कई कोच बदले, लेकिन टीम फिर भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है। ऐसे में इस बार अय्यर की कप्तानी में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और खिताब जीतने की काफी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में देखना अहम होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
You may also like
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छम छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी ι
चपरासी बनने के लिेए पीएचडी, एमबीए तक की डिग्री भी दांव पर, समाचार जगत के पूछने पर मिला ये जवाब...
IPL 2025: शुभमन गिल और टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस का जलवा, कोलकाता को Eden Gardens पर 39 रन से हराया
आज इन 8 राशि के युवाओं को मिलने वाली है बहुत ही बड़ी खुशखबरी जाने आप भी अपना राशिफल…
फिरोजाबाद के इस मंदिर में फल-फूल नहीं बल्कि लड्डू पूड़ी संग अंडे से होती है पूजा