Next Story
Newszop

IPL 2025: LSG के खिलाफ SRH ने टाॅस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Send Push
LSG vs SRH (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025, LSG vs SRH: के जारी 18वें सीजन का 61वां मैच आज 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने टाॅस जीतकर होम टीम के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं, इस मुकाबले के लिए टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किए है। एसआरएच की ओर से व्यक्तिगत कारणों की वजह से ट्रैविस हेड और जयदेव उनादकट नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों की जगह हर्ष दुबे और अथर्ड तायडे को खेलने का मौका मिला है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने विल ओ’रूर्के को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। यह उनका डेब्यू मैच होने वाला है। देखना होगा कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाले है?

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, विल ओ’रूर्के

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।

खैर, अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स जारी सीजन की प्लेऑफ की रेस में तकनीकी तौर पर बनी हुई है। तो वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन अगर वह इस मैच में जीत हासिल करती है, तो वह एलएसजी की पार्टी खराब कर सकती है।

लखनऊ ने जारी सीजन खेले गए 11 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है, तो छह मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस वक्त 10 अंक हैं और उसका नेट-रनरेट -0.469 का है। इस समय पंत एंड कंपनी जारी सीजन की अंततालिका में 7वें स्थान पर मौजूद है।

दूसरी ओर, हैदराबाद ने खेले गए 11 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है, तो सात मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इस समय 7 अंक हैं और वह -1.192 के नेट-रनरेट के साथ पाॅइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करने वाली है?

LSG vs SRH Head-to-Head Records (लखनऊ सुपर जायंट्स vc सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड):

मैच 05
लखनऊ सुपर जायंट्स 04
सनराइजर्स हैदराबाद 01
टाई 00
नो रिजल्ट 00

Ekana Cricket Stadium, Lucknow, Pitch Report (पिच रिपोर्ट)

इकाना क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार है। यहां का पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 165 रन है, लेकिन पिछले कुछ मैच में आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now