9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश में पहली बार किसी ट्राई सीरीज की मेजबानी करने की घोषणा की है। यह ट्राई सीरीज मेजबान पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जाएगी।
ट्राई सीरीज आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान में खेली जाएगी, जिसे एक मिनी एशिया कप भी कहा जा सकता है। बता दें कि इस सीरीज में पहली बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान में अपना पहला टी20इंटरनेशनल मैच खेलती हुई नजर आएगी। इससे पहले अफगान टीम ने पाकिस्तान में सिर्फ पांच वनडे मुकाबले खेले हैं, लेकिन टीम ने अभी तक कोई भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पाकिस्तानी सरजमीं पर नहीं खेला है।
खैर, ये ट्राई सीरीज 17 नवंबर को शुरू होगी, जबकि सीरीज का फाइनल मैच 29 नवंबर को खेला जाएगा। तीनों ही टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में अपनी तैयारियों को परखती हुई नजर आएंगी।
पहला मैच रावलपिंडी मेंबता दें कि इसी ट्राई सीरीज का पहला मैच 17 नवंबर को मेजबान पाकिस्तान और पावर हाउस अफगानिस्तान के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 19 नवंबर को दूसरा मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद, त्रिकोणीय सीरीज के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे, जिसमें 29 नवंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला भी शामिल है।
पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज का फुल क्रिकेटिंग शेड्यूल17 नवंबर, पहला मैच – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, रावलपिंडी
19 नवंबर, दूसरा मैच – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, रावलपिंडी
22 नवंबर, तीसरा मैच – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
23 नवंबर, चौथा मैच – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
25 नवंबर, पांचवां मैच – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
26 नवंबर, छठा मैच – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
29 नवंबर, फाइनल – लाहौर
You may also like
Mahindra Thar Facelift 2025: लॉन्च डेट, कीमत और स्पेशल फीचर्स का खुलासा
उपराष्ट्रपति चुनाव: हार के बावजूद विपक्ष को दिख रही जीत, जयराम ने एकजुटता दिखाने के लिए जताया आभार
Tata Sierra EV की लॉन्च डेट आई सामने, तैयार हो जाइए इस इलेक्ट्रिक धमाल के लिए!
सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी: मोहनलाल बडोली
यूपी : मुरादाबाद पुलिस ने साइबर ठगी करने वाली आरोपी महिला को किया गिरफ्तार