पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर खबरें चल रही हैं। उन्होंने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का मन बना रहे हैं। शनिवार, 10 मई को इस खबर के बाहर होने से क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मच गया है। हर कोई चाहता है कि विराट अभी कुछ साल और खेले।
हालांकि इस बीच इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट ‘काउंटी क्रिकेट’ ने को लेकर एक ऐसी हरकत की है जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी। कोहली के रिटायरमेंट पर उन्होंने तंज कसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस गुस्से में हैं।
काउंटी क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये वीडियो
वीडियो में बल्लेबाज बोल्ड और विकेट के पीछे आउट होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘हम तुम्हें दोष नहीं देते विराट।’ इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि काउंटी क्रिकेट वाले ये कहना चाहते हैं कि विराट शायद इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का सामना नहीं करना चाहते हैं इसलिए वो संन्यास लेने का मन बना रहे हैं।
जब भी भारतीय टीम विदेश का दौरा करती है तो अकसर मेजबान टीम टूर शुरू होने से पहले ऐसी हरकतें करती है, मगर फिलहाल यह समय सही नहीं है। ऐसे में फैंस काउंटी क्रिकेट की इस हरकत पर खूब भड़क रहे हैं।एक फैन ने लिखा, ‘मेरा आदमी तब से ऐसा कर रहा है जब से आपके पास ब्रॉड और जिमी थे। तो अब जिमी या ब्रॉडी के बिना आपके नए टिनपॉट गेंदबाज क्या कर सकते हैं?’
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास ले लिया था। इसके बाद से अब फैंस के मन एक सवाल ये है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत का कप्तान कौन होगा। कप्तानी के रेस में फिलहाल शुभमन गिल आगे चल रहे हैं। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है।
You may also like
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
हरियाणा के डॉक्टरों को अभी नहीं मिलेंगी छुट्टियां, सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश, जानें वजह
प्लास्टिक पर बैन के 3 साल... अभी ही खुलेआम हो रहा इस्तेमाल, देश की राजधानी में ही बुरा हाल
Operation Sindoor: PAK के कितने फाइटर जेट गिराए गए, कितने सैनिक ढेर हुए? सेना ने दिया हर सवाल का जवाब
जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का एकतरफा संचालन आज से, यहां पढ़े ठहराव और टाइम की पूरी डिटेल