शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस के बाद कगिसो रबाडा की वापसी को लेकर बात करते हुए बताया कि, उन्हें उम्मीद है कि साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज 10 दिन में टीम से जुड़ सकते हैं। बता दें, रबाडा बीच सीजन फैमिली इमरजेंसी के चलते अपने घर लौट गए हैं।
2. धाकड़ लय में बल्लेबाजी कर रहे थे केएल राहुल, तभी प्रसिद्ध कृष्णा की यॉर्कर के आगे टेक दिए घुटनेगुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 35वां मैच खेला जा रहा है, जहां इस मैच में दिल्ली टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। साथ ही एक बार फिर से DC के बल्लेबाज केएल राहुल गजब की लय में नजर आ रहे थे, लेकिन उनकी इस लय में प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रेक लगा दिया और उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। राहुल 14 गेंदों में सिर्फ 28 रन बना पाए।
3. जैसे ही आया एमएस धोनी का नाम रवि अश्विन ने कराया पैनलिस्ट को चुप, यहां जाने क्या है पूरा मामलाहाल ही में अश्विन के एक वीडियो में एक पैनलिस्ट ने महेंद्र सिंह धोनी और CSK की लीडरशिप की तारीफ करते हुए कुछ बातें कही थीं, जिस पर अश्विन ने तुरंत रिएक्ट किया और कहा- श्श्श…श्श्श…जब पैनलिस्ट ने कहा कि वो तो बस दर्शक के तौर पर बात कर रहे, तो अश्विन ने साफ कर दिया कि मैंने राजस्थान रॉयल्स (RR) में रहते हुए भी कभी अपनी टीम पर बात नहीं की।
4. केएल राहुल ने रचा इतिहास, आईपीएल में इस अविश्वसनीय उपलब्धि को किया अपने नामकेएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 129 पारी में हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर संजू सैमसन है जिन्होंने 159 पारी में 200 आईपीएल छक्के जड़े हैं जबकि तीसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 165 पारी में यह कारनामा किया है।
5. IPL 2025 में क्यों गेंद के साथ फ्लॉप रहे हैं राशिद खान, कोच आशीष ने बताई बड़ी वजहगुजरात के अस्सिस्टेंट कोच आशीष कपूर ने इस सीजन में स्पिनर के संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि क्यों अफगानी स्पिनर इस सीज गेंद से छाप छोड़ने में नाकाम रहे है। कपूर ने यह कहकर शुरुआत की कि राशिद पिछले सीजन में पीठ दर्द से जूझ रहे थे, जिसके कारण उन्हें पिछले आईपीएल के बाद सर्जरी करानी पड़ी।
6. कप्तान संजू के साथ मनमुटाव को लेकर द्रविड़ से हुआ जब सवाल, तो कोच साहब के छूट गए पसीनेराजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पत्रकार ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से पूछा है कि- कुछ रिपोर्ट्स की माने तो आपकी और की नहीं बन रही है तो क्या टीम में इस समय मनमुटाव है। इस सवाल पर कोच द्रविड़ ने कहा- मुझे नहीं पता ये सब खबरें कहां से आ रही हैं, मैं और संजू मैं एक ही पेज पर हैं। संजू हमारी टीम का एक बहुत अहम हिस्सा हैं और वो हर फैसले के अलावा सभी चर्चा में शामिल रहते हैं। आगे हेड कोच ने कहा कि- कभी-कभी जब आप मैच हारते हैं तो काफी चीजें सही नहीं होती हैं और आपको काफी आलोचना का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम इस आलोचना का सामना करने के लिए तैयार हैं, कभी नतीजा हमारे पक्ष में होता और कभी नहीं होता तो हम इन सब से सीखते हैं।
7. केविन पीटरसन बन रहे थे बहुत होशियार, केएल राहुल ने कर दिया सभी के सामने उनको TrollDC टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में GT के कप्तान दिल्ली के मेंटोर केविन पीटरसन से मिलते हुए नजर आए और एक-दूसरे का हाल चाल पूछते दिखे। उसके बाद पीटरसन गिल से पूछते हैं-मेंटोर क्या है, ये कोई नहीं जानता मेंटोर क्या है और क्या आप मुझे बता सकते हैं मेंटोर क्या होता है। ऐसे में पीटरसन की ये बात सुनते ही बोलते हैं- मेंटोर वो है जो बीच सीजन में 2 हफ्तों के लिए मालदीव चला जाए। आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही पीटरसन बीच IPL में मालदीव चले गए थे छुट्टियां मनाने के लिए और इसी को लेकर केएल ने उनको Troll किया था।
8. ‘यह फेक न्यूज है’ – PBKS की मालिक प्रीति जिंटा नने झूठे दावे को खारिज कियासोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “ऋषभ पंत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं कहीं भी जा सकता हूं, लेकिन पंजाब किंग्स में नहीं। लेकिन अब पंजाब की मालिक प्रीति जिंटा ने ऋषभ पंत की पोल खोल दी है और कहा है कि हमारे पास ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों ही विकल्प थे, जिन्हें हम टीम में ले सकते थे। लेकिन हमें एक बड़ा नाम नहीं, बल्कि एक बेहतरीन खिलाड़ी चाहिए था…इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को टीम में लिया,” हालांकि, पंजाब किंग्स की ओनर ने दावों पर प्रतिक्रिया दी और इसे फेक बताया।
9. आईपीएल 2025 में एम. चिन्नास्वामी में तीसरी हार के बाद जोश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयानजोश हेजलवुड ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, “हां, मुझे लगता है कि यह चिन्नास्वामी का आम विकेट नहीं है। जाहिर है कि उछाल हमेशा से रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह अधिक स्थिर रहा है। हां, जाहिर है कि घरेलू मैदान पर यह लगातार तीन (हार) है। यह सिर्फ इसलिए है कि हम पहले दो मैचों से सीख लेने में थोड़े धीमे रहे हैं और हमने इसे उतना अभ्यास में नहीं लाया जितना हम कर सकते थे, शायद उन पहले छह से आठ ओवरों में, जाहिर है, जिस तरह का स्कोर था, उसके साथ,”
You may also like
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: लोन न चुकाने पर वाहन का मालिकाना हक फाइनेंसर का
राजस्थान में गर्मी के कारण स्कूलों का समय बदला गया
हवसी मामी ने बनाया अपने ही भांजे के साथ संबंध, फिर किया ऐसा काम मामा के नहीं रुक रहे आंसू ⑅
UP Weather Alert: Thunderstorms and Rain to Hit Uttar Pradesh Again, IMD Issues Alerts for Multiple States
अनुराग कश्यप को मनोज मुंतशिर की चेतावनी- 'रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो'