Next Story
Newszop

3 दिन में 8% से ज्यादा चढ़ा रिलायंस का शेयर, मुकेश अंबानी फिर पहुंचे $100 बिलियन डॉलर की लिस्ट में शामिल हुए

Send Push
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने जबरदस्त छलांग लगाई है, सिर्फ तीन ट्रेडिंग दिनों में 8.1% की तेजी के साथ शेयर ₹1,405.40 तक पहुंच गया. इसी तेजी के साथ कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में $100 बिलियन क्लब में वापसी कर ली है.2025 की शुरुआत में शेयर बाजार में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन रिलायंस के जब Q4FY25 के नतीजे आए तब से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. नतीजे के बाद निवेशकों का भी भरोसा लौटा और अंबानी की वेल्थ में फिर से बड़ा इजाफा हुआ. फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, इस वक्त मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 106.1 बिलियन डॉलर है. वह दुनिया के 14 वें सबसे अमीर व्यक्ति है. गौतम अडानी भारत के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे स्थान परभारत के अन्य टॉप अरबपतियों की बात करें तो मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर हैं गौतम अडानी, जिनकी नेटवर्थ 61.8 बिलियन डॉल है. सावित्री जिंदल 36.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. शिव नाडार 35.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे, दिलीप सांघवी 28.8 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवे और साइरस पूनावाला 26.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठवें स्थान पर हैं. इस साल अब तक 15% से ज्यादा चढ़ चुका है रिलायंस का शेयरपिछले 5 दिन में रिलायंस के शेयर में 9% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है.वहीं, पिछले 1 महीने में यह शेयर 12% से ज्यादा चढ़ चुका है. इस साल अब तक रिलायंस के शेयर में 15% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, पिछले 1 साल में इस शेयर ने करीब 4% का निगेटिव रिटर्न दिया है. इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तिटेस्ला के CEO इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, उनकी नेटवर्थ 392.1 बिलियन डॉलर है. Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस 204.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मेटा के मालिक मार्क जुकेरबर्ग 191.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे, लैरी एलिसन 177.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे और वॉरेन बफेट 166.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पाचवें स्थान पर हैं.
Loving Newspoint? Download the app now