छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है। भारत में पहली बार वक्फ संपत्तियों का किराया ऑनलाइन वसूलने का सिस्टम लॉन्च किया गया है। इस नए ऑनलाइन रेंट सिस्टम से पारदर्शिता बढ़ेगी और बिचौलियों की जरूरत खत्म हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड कि इस पहल से जरूरतमंद और गरीब मुस्लिम समुदाय के लोगों को मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का ऑनलाइन रेंट सिस्टम भारत में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी राज्य के वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों के किराए को ऑनलाइन संग्रह करने का फैसला किया हो। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के इस नए ऑनलाइन रेंट सिस्टम के अंतर्गत अब छत्तीसगढ़ की मस्जिदों और मदरसों के लिए अलग-अलग बैंक अकाउंट ओपन कराए जाएंगे। यह सिस्टम इसलिए लागू किया है ताकि रेंट का पैसा इन खातों में जमा हो और अन्य कोई इसका लाभ नहीं उठाए। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का क्रांतिकारी कदमइस नई शुरुआत को छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने एक क्रांतिकारी कदम बताया। उनका कहना है कि इस नए ऑनलाइन रेंट सिस्टम से वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन आसान होगा और काम में पारदर्शी आएगी। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का ऑनलाइन रेंट सिस्टम का महत्व हमेशा से वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन चुनौतीपूर्ण रहा है। बिचौलियों और अपारदर्शी सिस्टम के कारण बोर्ड अपनी संपत्तियों से होने वाली आय का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था। लेकिन अब लागू हुए नए ऑनलाइन रेंट सिस्टम से पारदर्शिता बढ़ेगी। इससे प्राप्त होने वाले धन का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के लिए सामुदायिक विकास, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के लिए किया जाएगा। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ऑनलाइन रेंट सिस्टम के मुख्य बिंदु1. इस नए सिस्टम से किराए सिस्टम में पारदर्शिता आएगी। 2. बिचौलियों का खत्म होने से इस प्रणाली में पैसा सीधा वक्फ बोर्ड के पास पहुंचेगा। 3. किराए भुगतान की प्रणाली ऑनलाइन करके प्रक्रिया को आसान बनाया है। 4. इस पहल से प्राप्त होने वाले धन को सामुदायिक विकास के कार्यों में लगाया जाएगा।
You may also like
बिहार में हेडमास्टर को बड़ा झटका, शिक्षा विभाग ने 'पावर' किया सीज; जानें एस सिद्धार्थ ने क्यों चलाई 'कैंची'
Honor 400 and Honor 400 Pro to Launch in May With 200MP Camera and Snapdragon Chips
लंबी बातचीत के बाद अमेरिका-यूक्रेन के बीच हुआ ये ऐतिहासिक समझौता, ट्रंप ने क्या कहा?
कंगना रनौत सरकारी बंगले में हुईं शिफ्ट, 100 साल पुराने MP हाउस में की गृह प्रवेश की पूजा, कोना-कोना है राजसी
मुजफ्फरनगर में बैट्री विवाद पर दुकानदारों का प्रदर्शन