Next Story
Newszop

सितंबर में इन 3 कामों को करने की खत्म हो जाएगी डेडलाइन, जल्द से जल्द निपटाएं ये काम, जानें डिटेल्स

Send Push
आज अगस्त 2025 का आखिरी दिन है, जिसके बाद सितंबर 2025 का नया महीना शुरू हो जाएगा. आने वाले सितंबर के नए महीने से कई सारे नियमों में बदलाव होने वाले हैं. साथ में कई कामों को करने की डेडलाइन भी सितंबर के महीने में ही आने वाली है. ऐसे में आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि सितंबर के महीने में कौन कौन से कामों की डेडलाइन खत्म होने वाली है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. इसमें ITR डेडलाइन, बैंक एफडी डेडलाइन और UPS और NPS में से किसी एक को चुनने की डेडलाइन शामिल है. आइए जानते हैं.



ITR फिल करने की डेडलाइनअगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फिल नहीं किया है, तो आपको अब यह काम जल्द से जल्द कर लेना चाहिए. ITR को भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है. ऐसे में अगर आप इस तारीख से पहले अपना ITR नहीं भरते हैं, तो आपको इनकम टैक्स के नोटिस का भी सामना करना पड़ सकता है.



UPS NPS को चुनने की डेडलाइनअगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं, तो आपको जल्द से जल्द यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी UPS और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानी NPS में से किसी एक को चुन लेना चाहिए. दोनों में से किसी एक पेंशन स्कीम को चुनने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. पहले सरकार ने यह तारीख 30 जून तय की थी, जिसे बाद से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया.



स्पेशल एफडी की डेडलाइनअगर आप एक एफडी निवेशक हैं और आप अपने पैसों का निवेश बैंकों की अलग अलग एफडी में करते हैं, तो आपको IDBI बैंक और इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी में जल्द से जल्द निवेश कर लेना चाहिए. दोनों बैंकों की स्पेशल एफडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है.

Loving Newspoint? Download the app now