नई दिल्ली: आगामी सोमवार, 11 अगस्त से भारतीय शेयर बाजार फिर से खुलेगा। 11 अगस्त के दिन टाटा ग्रुप की दो मशहूर कंपनियों टाटा मोटर्स लिमिटेड और वोल्टास लिमिटेड के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। अगर आपके पोर्टफोलियो में इनमें से कोई एक या फिर दोनों स्टॉक्स मौजूद हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल, बीते शुक्रवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड और वोल्टास लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है। दोनों कंपनियों का जून क्वार्टर के दौरान परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। जिसका नेगेटिव इंपैक्ट इन दोनों शेयरों के ऊपर देखा जा सकता है।
टाटा मोटर्स लिमिटेड ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63 फ़ीसदी से गिर करके 3924 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 10514 करोड़ रुपए था। प्रॉफिट में यह गिरावट इन्वेस्टर के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकती है। जिस वजह से शेयर के भाव में कमजोरी देखने को मिल सकती है।
वहीं दूसरी तरफ वोल्टास कंपनी का जून क्वार्टर में मुनाफा सालाना आधार पर 58% से टूटकर के 140.61 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है। जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 335 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था। मुनाफे में गिरावट की बड़ी वजह बे–मौसम बारिश और मानसून के जल्दी आने की कारण कूलिंग बिजनेस पर पड़े नेगेटिव प्रभाव को माना जा रहा है।
टाटा मोटर्स के जून क्वार्टर का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 0.3% से गिरकर के 1.04 लाख करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1.07 लाख करोड़ रुपए पर दर्ज हुआ था।
वोल्टास कंपनी का जून क्वार्टर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.22% से फिसल करके 3912.29 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो साल भर पहले के जून क्वार्टर में 4903.91 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
टाटा ग्रुप की इन दोनों कंपनियों को इस बार के जून क्वार्टर में मुनाफे और रेवेन्यू दोनों ही मोर्चे पर गिरावट रिपोर्ट हुई है। इस गिरावट का असर इन दोनों कंपनियों के शेयरों पर नजर आ सकता है।
टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार के दिन 2.50% की गिरावट के साथ 630.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
वोल्टास का शेयर शुक्रवार के दिन 0.33% लुढ़क करके 1304 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
टाटा मोटर्स लिमिटेड ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63 फ़ीसदी से गिर करके 3924 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 10514 करोड़ रुपए था। प्रॉफिट में यह गिरावट इन्वेस्टर के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकती है। जिस वजह से शेयर के भाव में कमजोरी देखने को मिल सकती है।
वहीं दूसरी तरफ वोल्टास कंपनी का जून क्वार्टर में मुनाफा सालाना आधार पर 58% से टूटकर के 140.61 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है। जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 335 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था। मुनाफे में गिरावट की बड़ी वजह बे–मौसम बारिश और मानसून के जल्दी आने की कारण कूलिंग बिजनेस पर पड़े नेगेटिव प्रभाव को माना जा रहा है।
टाटा मोटर्स के जून क्वार्टर का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 0.3% से गिरकर के 1.04 लाख करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 1.07 लाख करोड़ रुपए पर दर्ज हुआ था।
वोल्टास कंपनी का जून क्वार्टर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.22% से फिसल करके 3912.29 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो साल भर पहले के जून क्वार्टर में 4903.91 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
टाटा ग्रुप की इन दोनों कंपनियों को इस बार के जून क्वार्टर में मुनाफे और रेवेन्यू दोनों ही मोर्चे पर गिरावट रिपोर्ट हुई है। इस गिरावट का असर इन दोनों कंपनियों के शेयरों पर नजर आ सकता है।
टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार के दिन 2.50% की गिरावट के साथ 630.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
वोल्टास का शेयर शुक्रवार के दिन 0.33% लुढ़क करके 1304 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री का दुनिया को संदेश, भारत बहुत तेजी से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधानˈ इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
डेनिस अमीस के 100वें प्रथम श्रेणी शतक की अनसुनी दिलचस्प कहानी
Mukhyamantri Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपए? सरकार की ओर से आया ये अपडेट
11 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से