Next Story
Newszop

आपको अपने घर के लिए होम इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए? फायदे जानने के बाद तुरंत करवाएंगे अपने घर का बीमा

Send Push
क्या आपने अपने घर के लिए होम इंश्योरेंस लिया है? आज के समय में घर की छोटी मरम्मत के लिए भी बड़ा खर्च पड़ता है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपका यह खर्च आसानी से कर हो जाए तो हम इंश्योरेंस इसमें बड़ा मददगार साबित हो सकता है. कई प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ भूकंप तूफ़ान के कारण घरों को काफी नुकसान होता है. ऐसे नुकसान से बचाने के लिए होम इंश्योरेंस मददगार साबित होता है. चलिए विस्तार से समझते हैं कि आखिर क्यों होम इंश्योरेंस लेना फायदेमंद होता है.



होम इंश्योरेंस क्या है?घर के बीमा के लाभ जाने से पहले यह जाना जरूरी है कि आखिर होम इंश्योरेंस होता क्या है. जैसे आप लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेते हैं वैसे ही होम इंश्योरेंस लेकर आप अपने घर को वित्तीय सुरक्षा कवच दे सकते हैं. इसमें घर के अंदर के मौजूद कीमती सामानों को भी कर किया जाता है. जब भी कोई प्राकृतिक आपदा जैसे चोरी, तूफान आदि जैसे घटनाएं होती है तो उससे होने वाले नुकसान की भरपाई होम इंश्योरेंस के अंतर्गत की जा सकती है.

भारत में आईसीआईसीआई, एलआईसी, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, जैसी कई कंपनियों के द्वारा होम इंश्योरेंस का लाभ दिया जाता है. इसके अंतर्गत फर्श, छत, दीवार जैसी सभी मरम्मत शामिल है.



होम इंश्योरेंस के लाभ1. होम इंश्योरेंस लेकर आप कपड़े, निजी सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आदि की चोरी या पानी से हुए नुकसान और डकैती से भी नुकसान का खर्च भी वहन कर सकते हैं.

2. कई बीमा कंपनियों के द्वारा अतिरिक्त का एवरेज भी दिया जाता है, जिसमें किराए का नुकसान, आतंकवाद से सुरक्षा, थर्ड पार्टी देयता आदि भी शामिल होते है.

3. यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां भूकंप, बाढ़ और चोरी जैसे जोखिम होना आम बात है तो आपको हम इंश्योरेंस लेना ही चाहिए.

4. होम इंश्योरेंस से शिफ्ट या अचानक होने वाले मरम्मत की लागत कम हो जाती है.

5. कई कंपनियों के द्वारा काफी किफायती दरों पर कवरेज दिया जाता है, जिससे कि आप अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं.

ध्यान रखें कि घर के अंदर का सामान यदि नियमित घिसावत या रखरखाव के कारण भी खराब होता है तो से इंश्योरेंस में शामिल नहीं किया जाता है.

Loving Newspoint? Download the app now