नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने अमेरिकी सामान पर जीरो टैरिफ का ऑफर दिया है यानी भारत-अमेरिका की डील के बाद भारत में अमेरिका के सामान पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का पक्ष सामने आया है, उन्होंने कहा कि ट्रेड डील में वहीं फैसला लिया जाएगा, जिसमें दोनों देशों को फायदा हो. ऐसे में आइयें जानते है कि जीरो टैरिफ क्या है जीरो टैरिफ क्या हैजीरो टैरिफ होता क्या है आइयें समझते है. जब कोई देश किसी दूसरे देश में अपना सामान एक्सपोर्ट करता है तो वो देश उसके ऊपर इंपोर्ट टैक्स लगता है, इसे तो टैरिफ कहते है. इसके साथ ही अगर किसी भी देश की सरकार इंपोर्ट टैक्स को खत्म कर देती है तो उसे जीरो टैरिफ कहा जाता है. जीरो टैरिफ से भारत को क्या फायदेट्रंप का कहना है कि भारत अमेरिकी सामान पर जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश कर रहा है, लेकिन भारत को फायदा तभी मिलेगा जब भारतीय सामान पर भी अमेरिका जीरो टैरिफ लगाता है. अगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो भारत को अमेरिकी सामान पर जीरो टैरिफ लगाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.
You may also like
इस उपाय से बन सकते हैं नौकरी के प्रबल योग, इस दिन मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान
जोधपुर में पर्यावरण संरक्षण की बड़ी कार्रवाई! प्रदूषण फैलाने पर दो फैक्ट्रियां सील, बिजली कनेक्शन भी होंगे बंद
रोटी बनाते समय इस खास चीज को आटे में मिलाएं, पेट की समस्याएं होंगी दूर!
सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, अब बनाएं सस्ती अंगूठी, जानें ताजा रेट!
आत्मनिर्भर भारत की सोच से जन्मा आकाशतीर... जिसने पाक के ड्रोनों को कर दिया बेअसर...