नई दिल्ली स्थित ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries) ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर निवेशकों से 645 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। यह राशि कंपनी ने 20 मई को, यानी पब्लिक सब्सक्रिप्शन खुलने से एक दिन पहले, प्राप्त की। बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सर्कुलर के अनुसार, ब्लैकरॉक, कैपिटल ग्रुप, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, एमएंडजी (प्रूडेंशियल), पाइनब्रिज, वैल्यूक्वेस्ट और बजाज आलियांज लाइफ उन निवेशकों में शामिल हैं जिन्होंने एंकर राउंड में भाग लिया।कंपनी ने 90 रुपये प्रति शेयर की दर से कुल 7.16 करोड़ इक्विटी शेयर 27 फंड्स को आवंटित किए, जो कि कंपनी के तय प्राइस बैंड का ऊपरी स्तर है।बेलराइज इंडस्ट्रीज का यह 2,150 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 21 मई से 23 मई 2025 तक खुला रहेगा और निवेशक 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी IPO से जुटाई गई राशि में से 1,618 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में खर्च करेगी। दिसंबर 2024 तक कंपनी की कुल उधारी लगभग 2,600 करोड़ रुपये थी।बेलराइज इंडस्ट्रीज भारत की एक प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी है, जो टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल और एग्री-व्हीकल के लिए सेफ्टी-क्रिटिकल सिस्टम और अन्य इंजीनियरिंग समाधान उपलब्ध कराती है।कंपनी का कारोबार केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, यूनाइटेड किंगडम, जापान और थाईलैंड जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैला हुआ है। Belrise की कई बड़ी कंपनियों से पुरानी और मजबूत साझेदारी है, जिनमें बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर और रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं।दिसंबर 2024 तक, कंपनी के पास भारत के 10 राज्यों में फैली 17 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी थीं।वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू FY23 में 6,582.50 करोड़ रुपये से बढ़कर FY24 में 7,484.24 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि 13.7% की वृद्धि दर्शाता है। हालांकि, FY24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 310.88 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष FY23 में 313.66 रुपये करोड़ था, यानी मुनाफा लगभग स्थिर रहा।IPO के स्ट्रक्चर की बात करें तो, इसका 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है, जबकि 35% रिटेल निवेशकों और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है।निवेशक इस इश्यू में कम से कम 166 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं और उसके बाद 166 के मल्टीपल में।एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Belrise Industries IPO GMP 14 रुपये है, जो कैप प्राइस की तुलना में 15.5 प्रतिशत अधिक है। इसके पहले जीएमपी 4 रुपये के आसपास था, लेकिन अब इसमें तेजी से उछाल आया है। (अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा पर जांच कमेटी की रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल पुलिस सवालों के कठघरे में, भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार को घेरा
नेशनल हेराल्ड केस: राउज एवेन्यू कोर्ट में 2 से 8 जुलाई तक रोज होगी सुनवाई
पिगमेंटेशन से परेशान? फिटकरी का ये उपयोग बदल देगा सब कुछ!
उम्र से पहले सफेद बालों को रोकें: 3 आसान घरेलू उपाय
कर्नाटक के विजयपुरा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 की मौत