भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी है. यह बात तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप कश्मीर के अंबानी को जानते हैं. आज हम आपको कश्मीर के सबसे अमीर शख्स में से एक मुश्ताक अहमद चाया के बारे में बताने वाले हैं. मुश्ताक अहमद चाया कश्मीर के काफी अमीर शख्स है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मुश्ताक अहमद चाया ने एक छोटे से होटल से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी लेकिन आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. आइए जानते हैं. छोटे से शुरू कर खड़ा किया बड़ा होटल कारोबारमुश्ताक अहमद चाया ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में की थी. इस दौरान उन्होंने गुलमर्ग में एक छोटा सा होटल खोला था. छोटे से होटल खोलने से ही मुश्ताक अहमद ने काफी तरक्की की. धीरे-धीरे उन्होंने अपने इस कारोबार को बढ़ाया और आज वह कश्मीर और दिल्ली के कुल 14 होटल्स के मालिक हैं. मुश्ताक अहमद का मुश्ताक होटल समूह (Mushtaq Group of Hotels) आज दिल्ली और कश्मीर में फैला हुआ है. इसमें Radisson, LTH और Bloom जैसे ब्रांड के साथ उनकी पार्टनरशिप है. सामाजिक कार्यों में योगदानमुश्ताक अहमद जम्मू और कश्मीर होटलियर्स क्लब के अध्यक्ष और PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. एक कारोबारी के साथ साथ मुश्ताक अहमद सामाजिक उत्थान में भी अच्छी भूमिका रहे हैं. सामान्य परिवार में हुआ था जन्ममुश्ताक अहमद का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था. इसके बावजूद उन्होंने अपने दम पर इतना बड़ा होटल का कारोबार खड़ा किया. इतना ही नहीं कश्मीर में आतंकवाद के बावजूद भी, उन्होंने अपने होटल के बिजनेस को आगे बढ़ाया.
You may also like
2000 रूपये के नोट अभी भी हैं आपके पास? RBI ने बताया, 6266 करोड़ रुपये वापस नहीं आए
ये है भारत की सबसे आलसी ट्रेन, मात्र 46 KM की दूरी तय करने में लगाती है 5 घंटे का समय.. जानिए इसकी वजह 〥
बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए बुरी खबर, अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान.. जानिए नया ट्रैफिक नियम 〥
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां. 99% लड़के समझने में हो जाते हैं फेल 〥
बरेली की दानिया नाज ने प्रेम के लिए धर्म की दीवार तोड़ी