आईटी डिस्ट्रीब्यूशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर iValue Infosolutions अपने आईपीओ को लेकर तैयार है। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 284 रुपये से 299 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। अपर प्राइस बैंड पर कुल इश्यू साइज लगभग 560 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 1,87,38,958 इक्विटी शेयर ऑफर किए जाएंगे। यानी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि कंपनी को नहीं बल्कि शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों को जाएगी।
इस पब्लिक इश्यू की बोली प्रक्रिया 18 सितंबर, गुरुवार से 22 सितंबर, सोमवार तक चलेगी। वहीं एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 17 सितंबर, बुधवार को होगी। कंपनी के डिस्क्लोजर के अनुसार, कुल इश्यू साइज 532 करोड़ रुपये से 560 करोड़ रुपये तक हो सकता है, जो अंतिम प्राइस डिस्कवरी पर निर्भर करेगा। प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये है और न्यूनतम बिडिंग लॉट 50 शेयरों का रखा गया है। इसके बाद के आवेदन 50 के गुणकों में स्वीकार किए जाएंगे।
अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,521 करोड़ रुपये से 1,601 करोड़ रुपये के बीच आंका जा रहा है। इस आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित होगा, जो लगभग 280–286 करोड़ रुपये के बराबर होगा। वहीं 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए तय है, जिसमें 2 लाख से 10 लाख रुपये तक की बिडिंग वालों और 10 लाख रुपये से ऊपर बिडिंग वालों के लिए अलग-अलग कैटेगरी रखी गई है। खुदरा निवेशकों के लिए 35% हिस्सा आरक्षित है, जो लगभग 186–196 करोड़ रुपये के बीच होगा।
न्यूनतम निवेश कितना होगा?
रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम एक लॉट यानी 50 शेयरों की बिडिंग करनी होगी। अपर प्राइस बैंड पर यह राशि 14,950 रुपये बैठेगी। एनआईआई कैटेगरी में 2 लाख से 10 लाख रुपये तक निवेश करने वालों के लिए न्यूनतम आवेदन 700 शेयरों का होगा, जिसकी कीमत 2,09,300 रुपये तक होगी। वहीं, 10 लाख रुपये से ऊपर निवेश करने वाले हाई नेटवर्थ निवेशकों के लिए न्यूनतम बिडिंग 3,350 शेयरों की होगी, जिसकी राशि 10,01,650 रुपये तक जाएगी।
अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेटiValue Infosolutions के शेयरों का अलॉटमेंट 23 सितंबर के आसपास तय होने की उम्मीद है। असफल आवेदकों को रिफंड या फंड्स अनब्लॉक करने की प्रक्रिया 24 सितंबर को होगी। इसी दिन सफल निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 25 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है।
बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रारइस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और मोतीलाल ओसवाल हैं, जबकि आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
इस पब्लिक इश्यू की बोली प्रक्रिया 18 सितंबर, गुरुवार से 22 सितंबर, सोमवार तक चलेगी। वहीं एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 17 सितंबर, बुधवार को होगी। कंपनी के डिस्क्लोजर के अनुसार, कुल इश्यू साइज 532 करोड़ रुपये से 560 करोड़ रुपये तक हो सकता है, जो अंतिम प्राइस डिस्कवरी पर निर्भर करेगा। प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये है और न्यूनतम बिडिंग लॉट 50 शेयरों का रखा गया है। इसके बाद के आवेदन 50 के गुणकों में स्वीकार किए जाएंगे।
अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,521 करोड़ रुपये से 1,601 करोड़ रुपये के बीच आंका जा रहा है। इस आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित होगा, जो लगभग 280–286 करोड़ रुपये के बराबर होगा। वहीं 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए तय है, जिसमें 2 लाख से 10 लाख रुपये तक की बिडिंग वालों और 10 लाख रुपये से ऊपर बिडिंग वालों के लिए अलग-अलग कैटेगरी रखी गई है। खुदरा निवेशकों के लिए 35% हिस्सा आरक्षित है, जो लगभग 186–196 करोड़ रुपये के बीच होगा।
न्यूनतम निवेश कितना होगा?
रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम एक लॉट यानी 50 शेयरों की बिडिंग करनी होगी। अपर प्राइस बैंड पर यह राशि 14,950 रुपये बैठेगी। एनआईआई कैटेगरी में 2 लाख से 10 लाख रुपये तक निवेश करने वालों के लिए न्यूनतम आवेदन 700 शेयरों का होगा, जिसकी कीमत 2,09,300 रुपये तक होगी। वहीं, 10 लाख रुपये से ऊपर निवेश करने वाले हाई नेटवर्थ निवेशकों के लिए न्यूनतम बिडिंग 3,350 शेयरों की होगी, जिसकी राशि 10,01,650 रुपये तक जाएगी।
अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेटiValue Infosolutions के शेयरों का अलॉटमेंट 23 सितंबर के आसपास तय होने की उम्मीद है। असफल आवेदकों को रिफंड या फंड्स अनब्लॉक करने की प्रक्रिया 24 सितंबर को होगी। इसी दिन सफल निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 25 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है।
बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रारइस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और मोतीलाल ओसवाल हैं, जबकि आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
Travel Tips: परिवार को देनी हैं सरप्राइज पार्टी और वो भी फार्महाउस पर तो फिर जा सकते हैं आप Trishla Farmhouse
2025 में स्मॉल-कैप शेयरों की जबरदस्त वापसी: गिरावट के बाद तीन महीनों में इतने प्रतिशत तक की तेजी
Classic 350 : Royal Enfield अब Flipkart पर, क्या आप भी अपनी Dream Bike घर बैठे पाना चाहते हैं? ख़बर दिल खुश कर देगी
दिल्ली की ये 5 जगहें` नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
जितेन रामानंदी : हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका गुजराती, जिसने भारत को एशिया कप में चौंकाया