Next Story
Newszop

Zomato Share देंगे मुनाफा या अभी निवेश करना रिस्की? जानिए इंटरनेशनल ब्रोकरेज नोमूरा से

Send Push
नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड प्लेटफार्म कंपनी जोमैटो जिसका अब नाम बदलकर के इटरनल (Eternal Ltd) हो चुका है। उसके शेयर आने वाले दिनों में कम से कम 12% तक का रिटर्न दे सकते हैं। जी हां! ऐसा कहना है इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म नोमूरा का।



नोमूरा ब्रोकरेज के द्वारा जोमैटो के शेयरों पर 370 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है। नोमूरा ब्रोकरेज जोमैटो कंपनी की सहायक ब्लैंकेट के क्विक कॉमर्स बिजनेस में मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रही है। नोमूरा के द्वारा जोमैटो के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखने का फैसला लिया है।



बीते दिनों जोमैटो के शेयर पर डोमेस्टिक ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल की तरफ से खरीदारी की रेटिंग के साथ 420 रुपए का टारगेट प्राइस बरकरार रखने का फैसला लिया गया था जो शेयर में करीब 29% की तेजी की ओर इशारा कर रहा है।



नोमूरा ने कुछ बड़ी बातें बताई–ब्रोकरेज नोमूरा ने अनुमान जताया है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के चौथे क्वार्टर में जोमैटो कंपनी की आर्म ब्लैंकीट कंपनी अपने एडजेस्टेड एबिटडा के ब्रेक इवन पर पहुंच जाएगी। यानी कंपनी न तो घाटे पर होगी और ना ही मुनाफे में



कंपनी ने पिछले पांच क्वार्टर में 1000 स्टोर को जोड़ चुकी है कंपनी 2025 दिसंबर के अंत तक 2000 आउटलेट तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है। ब्लैंकीट मैनेजमेंट अपनी स्टोर को 3000 तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है।



नोमूरा ब्रोकरेज ने कहा कि इंडस्ट्री की ग्रोथ 15–20% पर स्थिर हो सकती है क्योंकि एनुअल आधार पर जोमैटो और स्विग्गी अपनी ड्योपॉली बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।



ब्रोकरेज के अनुसार जोमैटो का फूड डिलीवरी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू फाइनेंशियल ईयर 2026 में 16 फ़ीसदी की ग्रोथ से बढ़ने का अनुमान है जबकि 2027 तक 21% तक पहुंच सकता है। जिस वजह से मार्जिन इंप्रूवमेंट में इसका योगदान करीब 9% तक हो सकता है



जोमैटो कंपनी का शेयर सोमवार के दिन 0.6% की तेजी के साथ 329 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है।



जोमैटो शेयर का हाल–साल 2025 में अब तक 19% रिटर्न दिया



6 महीने में शेयर के भाव में 60% की तेजी



3 महीने में 28% की बढ़त



1 महीने में 6% की तेजी



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now