शेयर मार्केट में इन दिनों भरपूर वॉलिटिलिटी देखी जा रही है.बाज़ार में बुधवार को भी उथल-पुथल रही और निफ्टी ने ऊपर और नीचे दोनों ओर की मूव दी. निफ्टी की क्लोज़िंग 86 अंकों की बढ़त के साथ 24667 के लेवल पर हुई. निफ्टी ने हालांकि दिन के दौरान 24750 के लेवल से ऊपर जाकर भी ट्रेड किया,वहीं एक बार निफ्टी 24550 के लेवल से नीचे भी चला गया.डेली चार्ट पर निफ्टी ने ऊपर और नीचे की ओर लॉन्ग विक वाली डोजी कैंडल बनाई है. अब इस कैंडल के हाई और लो लेवल इम्पोर्टेंट हो गए हैं. निफ्टी की कल 15 मई, गुरुवार को वीकली एक्सपायरी है और इस कैंडल के हाई और लो लेवल बहुत अहम होने वाले हैं. निफ्टी अब अगर 24600 के लेवल से नीचे गया तो वह 24500 के लेवल से नीचे तक जा सकता है. निफ्टी ने 24600 का लेवल बुधवार को होल्ड किया है और अगर यह ब्रेक हुआ तो कई शॉर्ट पोज़ीशन बन सकती हैं. दूसरी ओर,अगर निफ्टी ऊपर की ओर 24700 सी ऊपर कुछ देर बना रहा तो उसमें एक तेज़े अपमूव आ सकती है जो उसे 24800 के लेवल तक ले जा सकती है. हालांकि निफ्टी का ट्रेंड बढ़त वाला बना हुआ है और निफ्टी अपने सभी प्रमुख ईएमए से ऊपर है. मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई भी 60 के ऊपर बना हुआ है. प्राइस हाई लेवल पर वोलिटिलिटी का सामना कर रहा है और निफ्टी 24600 के नीचे 24500 के लेवल तक रिट्रेस हो सकता है. निफ्टी के लिए तेज़ी में भी 24868 का लेवल एक स्ट्रांग रजिस्टेंस है. अगर प्राइस ऊपर जाता है तो इस लेवल को पार करना आसान नहीं होगा. हालांकि वोलेटाइल मार्केट में सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल थोड़े डीप हो रहे हैं, लेकिन निफ्टी अपट्रेंड में है,इसलिए वह सपोर्ट लेवल पर अच्छा रिएक्शन दे रहा है.निफ्टी बुल्स को वीकली एक्सपायरी के दिन एक ही बात ध्यान देनी होगी कि निफ्टी जब तक 24600 के लेवल से ऊपर बना हुआ है, तब तक वह प्रॉफिट बुकिंग से दूर रहेगा. निफ्टी के लिए गुरुवार को ट्रेडिंग सेटअप यह रहेगा कि अगर उसके डेली चार्ट पर बनी डोज़ी कैंडल के लो या हाई लेवल टूटे तो वह लेवल ब्रेक करने की दिशा में ही ट्रेंडिंग हो सकता है.
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP की तिरंगा यात्रा से भड़की उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कहा- पहलगाम टेरर अटैक का बदला नहीं हुआ पूरा
US स्टूडेंट वीजा के लिए मारामारी! नहीं मिल रहा अप्वाइंटमेंट, छात्र ने कहा- 'समझ नहीं आ रहा क्या करूं'
विघ्नहर्ता गणेश करेंगे हर इच्छा को पूर्ण,अगर बुधवार की शाम करें ये उपाय
1 जून 2025 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में 5 बड़े बदलाव करने जा रहा ये बैंक, अभी जानें डिटेल्स
17 वर्षीय लड़की की ऑनर किलिंग: भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते 200 फीट गहरी खाई में फेंककर की हत्या, ड्रोन कैमरे में कैद हुई वारदात