आप भी Vodafone Idea (Vi) कंपनी की प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आज की ये खबर खास आपके लिए है. क्या आपको पता है कि कंपनी चार ऐसे रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है जिनके साथ Free Data दिया जा रहा है? ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है जो अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाला है, ऑफर खत्म होने से पहले आइए आपको बताते हैं कि आप कौन-कौन से Vi Prepaid Plans के साथ फ्री डेटा का फायदा उठा सकते हैं?
इन रिचार्ज प्लान्स के साथ फायदाआप 1749 रुपए, 3699 रुपए के अलावा 3499 रुपए,और 3799 रुपए वाले प्लान के साथ फ्री डेटा का फायदा उठा सकते हैं. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi Offer का बेनिफिट 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक ही मिलेगा.
Vi 1749 Plan1749 रुपए वाले प्लान के साथ डेली 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है. ये प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा, इस प्लान के साथ कंपनी 45 दिन के लिए 30 जीबी एडिशनल डेटा का फायदा देगी. एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और हर रोज रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा का फायदा देता है.
(फोटो- वीआई)
VI 3499 Plan3499 रुपए वाले इस वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ हर रोज 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा का फायदा मिलता है. 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के साथ कंपनी 90 दिनों के लिए एडिशनल 50 जीबी डेटा ऑफर कर रही है. अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान डेटा डिलाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट का फायदा देता है.
VI 3699 Planवोडाफोन आइडिया का 3699 रुपए वाला प्लान हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस ऑफर करता है. 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के साथ कंपनी की तरफ से 90 दिनों के लिए 50 जीबी डेटा दिया जाएगा. एडिशनल हेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ 1 साल के लिए जियो हॉटस्टार, बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है.
(फोटो- वीआई)
Vi 3799 Planवोडाफोन आइडिया के इस एनुअल प्लान के साथ कंपनी की तरफ से प्रतिदिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. 365 दिनों की वैधता के साथ ये प्लान एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन, डेटा डिलाइट, वीकेंड डेटा रोओवर और बिंज ऑल नाइट के अलावा 50 जीबी फ्री डेटा (90 दिनों) दिया जा रहा है.
You may also like
भारत में 10 में से 4 लोग डायबिटीज के खतरे से बेखबर, जानें लक्षण और इससे कैसे करें बचाव
पीएम मोदी के विजन को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है : ब्रजेश पाठक
बचपन में अंधेपन की समस्या की वजह आंख से ही नहीं, बल्कि दिमाग से भी जुड़ा होता है, समय रहते पहचान जरूरी
भारत की जीडीपी अगले तीन वर्षों में सालाना 6.8 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान : एसएंडपी ग्लोबल
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसराˈ बड़ा व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख