कार प्रेमियों के लिए सिर्फ गाड़ी ही काफी नहीं होती, बल्कि खास और यूनिक नंबर प्लेट पाने का भी जुनून होता है. ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ से सामने आया है, जहां एक Range Rover Vogue पर लगी स्पेशल नंबर प्लेट CH01CE 0001 ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियोसोशल मीडिया पर शेयर हुए एक वीडियो में डार्क सैटिन ब्लू कलर की लग्जरी रेंज रोवर सड़क पर चलती नजर आती है. लेकिन सबकी नजरें कार से ज्यादा उसकी नंबर प्लेट पर टिक गईं। वीडियो के कैप्शन में लिखा था जब नंबर प्लेट कार से ज्यादा शोऑफ कर रही हो. 21 अगस्त को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यूज़र्स के कमेंट्स ने बढ़ाया मज़ावीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए। किसी ने लिखा CH 01 CE बिल्कुल Choice जैसा दिख रहा है, बहुत कूल लग रहा है. एक और यूजर ने कहा ये नंबर पूरे इंडिया में सिर्फ एक ही है. जबकि किसी ने इसे 34 लाख का नंबर बताया. कई लोगों ने कार मालिक को धरती का सबसे किस्मत वाला इंसान तक कह दिया.
चंडीगढ़ की रिकॉर्ड तोड़ नीलामीइस साल अगस्त में चंडीगढ़ RLA (Registering and Licensing Authority) ने फैंसी नंबरों की ई-ऑक्शन की थी। CH01-DA सीरीज का 0001 नंबर 36.43 लाख रुपये में बिका, जो अब तक का सबसे महंगा नंबर है. इस नंबर की बेस प्राइस सिर्फ 50,000 रुपये थी, लेकिन बोली लगते-लगते यह करोड़ों तक पहुंच गई. 007 नंबर (जेम्स बॉन्ड से जुड़ा) 16.50 लाख रुपये में बिका. 0003 नंबर 17.84 लाख में और 0009 नंबर 16.82 लाख रुपये में नीलाम हुआ.
चार दिन चली इस नीलामी (19 अगस्त से 22 अगस्त) में कुल 577 नंबर प्लेट्स बिके, जिससे RLA को 4.08 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई हुई. यह पिछले साल की तुलना में 1.1 करोड़ ज्यादा थी.
स्टेटस सिंबल बनी नंबर प्लेटआज के समय में लग्जरी कार और यूनिक नंबर प्लेट सिर्फ पहचान का जरिया नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल भी बन गए हैं. खासकर 0001 या 0007 जैसे नंबर लोग अपनी कामयाबी और एक्सक्लूसिविटी दिखाने के लिए खरीदते हैं. चंडीगढ़ की इस रेंज रोवर के साथ लगी CH01CE 0001 प्लेट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कई बार कार से ज्यादा उसकी नंबर प्लेट ही लोगों का ध्यान खींच लेती है.
You may also like
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र जडेजा बनें उपकप्तान
IND vs PAK: एशिया कप विवाद जारी; बीसीसीआई ने दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई
अजमेर शरीफ दरगाह में सेवा पखवाड़ा, 125 किलो की डेग तैयार
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल` को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
ईशा कोप्पिकर का नया लुक: देवी की कृपा से हर दिन सुनहरा!