Renault India ने कन्फर्म कर दिया है कि नई Duster का भारत में 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) को आएगी. यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है, जिसकी वापसी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. नई Duster की लॉन्चिंग भारत में इसकी उत्पादन प्रक्रिया बंद होने के लगभग 4 साल बाद हो रही है. लॉन्च से पहले कंपनी ने SUV का एक टीजार जारी किया है.
नई Duster, Renault की सिस्टर ब्रांड Dacia के तहत पेश किए गए थर्ड-जेनरेशन मॉडल (2023) पर आधारित है. खास बात यह है कि भारत ने सेकंड-जेनरेशन Duster को स्किप किया था और यहां पहली पीढ़ी का मॉडल ही लंबे समय तक बिकता रहा. भारत आने वाली यह नई Duster मॉड्यूलर CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनी होगी, जो कई ग्लोबल Renault, Dacia और Nissan मॉडलों में इस्तेमाल किया जाता है.
इन गाड़ियों से होगा मुकाबलासूत्रों के मुताबिक, भारत-विशेष Duster में काफी हद तक लोकलाइजेशन किया गया है ताकि इसकी कीमतें कम रहें. इससे रेनॉ को मिड-साइज SUV सेगमेंट में दोबारा मजबूत स्थिति बनाने में मदद मिलेगी, जहां फिलहाल Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी SUVs का दबदबा है.
कैसा होगा डिजाइन?
टीजर में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि भारतीय बाजार के लिए डस्टर में फ्रंट डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे नई ग्रिल, बंपर डिजाइन और भारतीय पसंद के मुताबिक कुछ कॉस्मेटिक अपडेट. हालांकि, इसका रग्ड और मस्कुलर लुक वही रहेगा, जो डस्टर की पहचान है. ग्लोबल मॉडल में दिए गए Y-शेप LED लाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेज और बॉडी क्लैडिंग जैसे डिजाइन एलिमेंट्स भारत वाली डस्टर में भी मिल सकते हैं.
मिलेंगे एडवांस फीचर्सrising from the dust. ready to make a splash once again. the icon returns, bold as ever. #RenaultDuster #comingsoon pic.twitter.com/UccVSq6VdK
— Renault India (@RenaultIndia) October 28, 2025
अंदर की बात करें तो विदेशी बाजारों में मिलने वाली डस्टर में लाइट और डार्क ग्रे शेड वाला टू-टोन डैशबोर्ड, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके साथ AC वेंट्स के नीचे हॉरिजॉन्टल स्विच पैनल और तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है जिसमें मीडिया, कॉल और क्रूज़ कंट्रोल के बटन होते हैं. भारत के लिए रेनॉ इस SUV के कैबिन मटेरियल्स को और बेहतर बनाने की योजना में है, जिसमें लाइट कलर्स, सॉफ्ट-टच सरफेस और ज्यादा फीचर्स शामिल होंगे.
कब होगी लॉन्च?पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि नई डस्टर का इंजन और प्लेटफॉर्म आने वाली Nissan Tekton SUV की तरह होगा, जो CMF-B आर्किटेक्चर पर बनी है. दोनों ब्रांड अपने-अपने तीन-रो वर्जन (7-सीटर) पर भी काम कर रहे हैं. डस्टर का 7-सीटर मॉडल Renault Bigster SUV की तरह होगा, जो पहले से ही विदेशी बाजारों में बिक रहा है. रेनॉ भारत में गणतंत्र दिवस 2026 को नई डस्टर की पूरी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और भारत-विशेष जानकारी जारी करेगी, जबकि इसकी लॉन्चिंग साल के अंत तक होने की उम्मीद है. नई डस्टर के साथ रेनॉ का लक्ष्य भारतीय SUV बाजार में मजबूत वापसी करना है, जिसमें इसका आइकॉनिक नाम, दमदार लुक और नई टेक्नोलॉजी अहम भूमिका निभाएंगे.
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू





