टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी एसयूवी टाटा सिएरा का नया अपडेटेड वर्जन दिखाया था. इसी बीच, इस एसयूवी को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हाल ही में आई नई तस्वीरों से पता चलता है कि सिएरा ICE (यानि पेट्रोल/डीजल इंजन वाली) का लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है.
ताजा तस्वीरों में टेस्टिंग मॉडल को पूरी तरह कैमुफ्लाज (ढका हुआ) देखा गया है ताकि डिजाइन नजर न आए. हालांकि, एक्सपो में इसका डिजाइन पहले ही दिखाया जा चुका है और ऐसा माना जा रहा है कि प्रोडक्शन मॉडल भी लगभग वैसा ही होगा. इन तस्वीरों में SUV को एक पेट्रोल पंप पर फ्यूल भराते हुए देखा गया. तस्वीरों और एक्सपो में दिखाए मॉडल के आधार पर, टाटा सिएरा ICE में मिलने की उम्मीद है.
- पूरी तरह LED लाइट सेटअप
- फ्रंट और रियर में फुल-विथ लाइट बार
- ब्लैक ORVMs (साइड मिरर)
- C-पिलर डिजाइन
- फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल
पहले की स्पाई शॉट्स के मुताबिक, टाटा सिएरा ICE में तीन स्क्रीन वाला सेटअप मिलेगा एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बीच में बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और तीसरी स्क्रीन फ्रंट पैसेंजर के लिए. तीनों स्क्रीन लगभग 12.3 इंच की बताई जा रही हैं और फ्लोटिंग डिजाइन में होंगी. अंदर का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम फील देगा, जिसमें ड्यूल-टोन थीम, सॉफ्ट-टच मटेरियल और चारों तरफ एंबिएंट लाइटिंग देखने को मिलेगी.
टाटा सिएरा में इंजन ऑप्शनटाटा की इस नई एयएयूवी में तीन इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं, जिसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन (टाटा हैरियर वाला), 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प. इसके अलावा, कंपनी ने यह भी साफ किया है कि टाटा सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन (EV) भी जल्द लॉन्च किया जाएगा.
You may also like
UPSC CDS Result 2025: यूपीएससी सीडीएस 2 रिजल्ट कहां और कैसे देखें? जल्द जारी होंगे नतीजे
ICC Women's World Cup 2025: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सुपरस्टार रजनीकांत ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन
बेंगलुरु का ऑटो ड्राइवर बना चर्चा का विषय, करोड़ों की संपत्ति और इस स्टार्टअप में निवेश के बारे में जानकर लोग भी रह गए हैरान
वाजिद खान: एक गलत नोट ने कैसे बदल दी बॉलीवुड की संगीत जोड़ी की किस्मत?