राजस्थान के चूरू से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने 22 साल की कॉलेज की छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ये पूरी घटना तारानगर कस्बे की है. तारानगर पंचायत समिति कार्यालय के पास युवक ने छात्रा पर हमला किया. हमला इतना भयंकर था कि छात्रा खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गई और मदद के लिए गुहार लगाती रही. गनीमत रही कि राहगीरों ने हिम्मत दिखाई.
एक युवक ने बाइक से छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहीं, दूसरी ओर हमला करने वाले युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसको जमकर पीटा. फिर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू और अन्य सबूत जुटाए हैं. आरोपी युवक का नाम विकास है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घायल छात्रा बीए फाइनल ईयर में पढ़ती है.
आरोपी और पीड़िता पिछले 5-6 साल से दोस्त थेछात्रा शनिवार सुबह कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी. इसी दौरान आरोपी बाइक से आया और उसकी राह रोकी. इसके बाद अचानक चाकू निकालकर आरोपी ने छात्रा के गले पर वार कर दिया. आरोपी और पीड़िता पिछले 5-6 साल से दोस्त थे. दोनों में हाल ही में कहासुनी और झगड़ा हो गया था. इसी बात से नाराज होकर युवक ने छात्रा पर हमला कर दिया.
आरोपी से पूछताछ की जा रही हैहमले के बाद युवक मौके से फारार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. फिर जमकर पीटने के बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मौके से चाकू और खून के निशान जैसे अहम सबूत एकत्र किए. एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई गई. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.
वहीं डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के गले और पीठ पर गहरे घाव लगे हैं. चूरू के डीबी अस्पताल में छात्रा को चार-पांच युनिट खून चढ़ाया गया, लेकिन इसके बाद भी उसकी हालत नाजुक बनी रही. फिर छात्रा को जयपुर रेफर कर दिया गया.
You may also like
Budh Gochar 2025: अक्टूबर में बुध का गोचर 3 राशियों के जीवन में लाएगा खुशियां; इन राशियों को होगा लाभ
विदेशी धरती से राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, 'हमने धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारा है'
जीएसटी सुधारों से पड़ेगी आर्थिक सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव : रेखा गुप्ता
जीएसटी 2.0 से स्वास्थ्य सेवाएं हुईं सस्ती, आसानी से होंगी उपलब्ध : एक्सपर्ट
Asia Cup 2025: पाकिस्तान अब भी फाइनल की दौड़ में, भारत से तीसरी भिड़ंत संभव