Next Story
Newszop

'रात बिताने के लिए लड़की दो…', होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड

Send Push

उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के एक होटल में युवक ने गोलियां चला दीं. दरअसल, उसने होटल वालों से लड़की की डिमांड की थी. कहा था- मुझे एक रात के लिए लड़की चाहिए. होटल वालों ने जब उसे मना किया तो वो बौखला उठा. उसने होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. दिल दहला देने वाली ये घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है. मामला मेरठ के टीपीनगर के वेदव्यासपुरी स्थित होटल का है. गोलीबारी की इस घटना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है. मेरठ के वेदव्यासपुरी में डिवाइड रोड पर होटल है. होटल को सुमित और अमित दोनों संचालित करते हैं. सुमित ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे एक युवक बाइक पर आया और लड़की देने की बात कही.

सुमित ने कहा कि युवक की इस तरह की मांग से वे हैरान रह गए. उन्होंने युवक को बताया कि होटल में इस तरह का काम नहीं होता. इस पर युवक अचानक भड़क गया. आरोप है कि उसने तुरंत गाली गलौज शुरू कर दी. सुमित के मुताबिक, कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिरकार युवक ने इस तरह की अनर्गल मांग कैसे कर दी और मना करने पर वह इस तरह से उग्र कैसे हो गया. बहरहाल, होटल वालों ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया और अपनी बात पर अड़े रहे. अंत में युवक ने धमकी दी और उस समय मौके से चला गया.

मुंह पर रुमाल बांधकर दोबारा पहुंचा आरोपी

आरोपी युवक करीब 10 बजे आरोपी दोबारा मुंह पर रुमाल बांधकर आया और होटल पर फायरिंग कर दी. गोली शीशे में लगी और काउंटर पर बैठे सुमित ने छिपकर जान बचाई. थाना पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली. आरोपी की पहचान टीपीनगर क्षेत्र निवासी राज के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद कर लिया.

Loving Newspoint? Download the app now