Himachali Khabar
हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार के पास विकास के लिए न धन की और न मन की कमी है। सिरसा के चौतरफा विकास के लिए कोई कोर कसर सरकार बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि सिरसा में बकवास नहीं केवल विकास हो रहा है। इसका प्रमाण नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में हो रहा गलियों का नवनिर्माण है।
बीजेपी लीडर गोबिंद कांडा ने सिरसा के वार्ड 21 स्थित गली बावड़ी वाली के नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ किया । नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप के साथ उन्होंने नारियल फोड़ कर निर्माण शुरू करवाया।
इस मौके पर वार्ड पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला, पूर्व पार्षद आशा रानी गनेरीवाला व वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश डरोलिया सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।
वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा में नगर परिषद के पास करीब सौ करोड़ रुपए की राशि है। उक्त राशि से सभी विकास के जरूरी कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साइक्लोथोन के लिए सिरसा आ रहे हैं। 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखा कर साइक्लोथोन को रवाना करेंगे।
नगर परिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि सिरसा में पार्टी के संकल्प पत्र के मुताबिक सभी संकल्पों को पूरा किया जायेगा। विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
पार्षद चंद्रिका गनेरीवाला ने वार्ड में विकास कार्यों के लिए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा एवं चेयरमैन वीर शांति स्वरूप का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अनिल गनेरीवाला, राधे श्याम खत्री, सुभाष शर्मा, विशाल हिसारिया, अनिल जैन, कमल बागला, संजय शेरपुरा,कमल सोनी, प्रिंस ग्रोवर, राधे श्याम सोनी, जय मूंदड़ा, महेश डरोलिया, सुदेश पचार,लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, सुनीता बांगला, दीपेश कांडा, चांदनी अग्रवाल, देव कुमार, विजय सैन, रवि डेरीवाला,मोहित जोशी, अजय भाटी सहित अनेक वार्ड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
You may also like
एफ 1: क्रिस्टियन हॉर्नर का बड़ा बयान, 2026 में भी रेड बुल का हिस्सा रहेंगे मैक्स वर्स्टापेन
रूस और यूक्रेन के बीच बार-बार विफल बातचीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप क्या बोले?
19 अप्रैल को ये राशि वाले जातक हो सकते है अपने रिश्तों के प्रति समर्पित
48 घंटों के भीतर, 3 राशि वाले लोग करोड़ों के मालिक बन जाएंगे…
उत्तराखंड का मौसम 19 अप्रैल 2025: 70 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट